उत्तर प्रदेश में बिजली की दरों में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार की रात लालटेन लेकर लखनऊ की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया. लखनऊ में कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार उर्फ लल्लू के नेतृत्व में लालटेन जुलूस निकाला गया. यह मार्च लखनऊ में झंडेवाला पार्क से जीपीओ तक निकाला गया. इसके अलावा कांग्रेस का दावा है कि कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं नेता प्रदेश के सभी शहरों के मुख्य बाजारों में शाम 7 बजे लालटेन जुलूस निकाला.
Lucknow: Congress leaders led by Congress Legislature Party leader Ajay Kumar 'Lallu' take out a march holding lanterns, as a mark of protest against the Government over power hike. pic.twitter.com/ISOHYaHg4J
— ANI UP (@ANINewsUP) September 6, 2019
कांग्रेस प्रदेश सरकार से बिजली की दरों में की गई बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग की. इसके अलावा बिजली के बिल में बढ़ोतरी के खिलाफ हर ब्लॉक में कांग्रेस 7 सितंबर से 3 दिन तक हस्ताक्षर अभियान चलाएगी. कांग्रेस लगातार 4 दिन से बिजली की बढ़ी दरों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है.
यह भी पढ़ेंःचंद्रयान-2 से चांद पर भी कटोरा लेकर पहुंचे इमरान और नेहरू करा रहे लैंडिंग, देखें मीम्स
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा था कि बीजेपी अपनी नीतियों से आम आदमी को निशाना बना रही है. प्रियंका ने कहा था कि पहले महंगे पेट्रोल-डीजल का बोझ और अब महंगी बिजली की मार, उप्र की सरकार आम जनता की जेब काटने में लगी है. खजाने को खाली करके बीजेपी सरकार अब वसूली जनता पर महंगाई का चाबुक चला कर रही है.
योगी सरकार द्वारा बिजली की दरों में 12 से 15 फीसदी तक की गई बढ़ोतरी पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने भी कहा कि इससे मेहनती जनता को ज्यादा परेशानी होगी. उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार द्वारा बिजली की दरों को बढ़ाने को मंजूरी देना पूरी तरह से जनविरोधी फैसला है. इससे प्रदेश की जनता पर महंगाई का और ज्यादा बोझ बढ़ेगा और सरकार को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए.
यह भी पढ़ेंःअपने बच्चे को जंक फूड से करें दूर, नहीं तो चली जाएगी आंखों की रोशनी
वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि एक तरफ घटती आय और मांग की वजह से देश की उत्पादकता दर लगातार नीचे जा रही है, वहीं प्रदेश में बिजली की दरें ऊपर जा रही हैं.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो