Advertisment

योगी सरकार का बड़ा फैसला- यूपी में इस साल नहीं बढ़ेंगी बिजली की दरें

राज्य विद्युत नियामक आयोग (State Electricity Regulatory Commission) ने आज यानी गुरुवार को टैरिफ ऑर्डर (tariff order) जारी क र दिया है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
cm yogi adityanath

cm yogi adityanath( Photo Credit : news nation)

Advertisment

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव ( UP Assembly Election 2022 ) होने वाले हैं. ऐसे में यूपीवासियों को राज्य सरकार की ओर से मूलभूत सुविधाओं में राहत की उम्मीद है. वहीं, राज्य सरकार की ओर से भी गुरुवार को ऐसी ही एक घोषणा की गई है. प्रदेश की जनता के लिए इस बीच अच्छी खबर यह आई है कि इस बार बिजली की दरें ( electricity rates ) नहीं बढ़ाई जाएंगी. दरअसल, राज्य विद्युत नियामक आयोग (State Electricity Regulatory Commission) ने आज यानी गुरुवार को टैरिफ ऑर्डर (tariff order) जारी क र दिया है.

यह भी पढ़ेंः कोरोना: देश के किस राज्य की आबादी में कितनी एंटीबॉडी, ICMR ने बताया सबकुछ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया एलान

आपको बता दें कि ऐसा लगातार दूसरे साल है, जब बिजली की दरों में किसी तरह की वृद्धि नहीं की गई है. जानकारी के अनुसार नियामक आयोग ने बिजली कंपनियों की तरफ से दाखिल स्लैब परिवर्तन, रेगुलेटरी सरचार्ज समेत अन्य प्रस्तावों को भी खारिज कर दिया है. आपको को बता दें कि बिजली कंपनियों ने स्लैब चेंज और उपभोक्ताओं पर 49827 करोड़ रुपए निकालने का दावा किया था. इसके साथ ही इसको 10 से 12 प्रतिशत बढ़ाने की सिफारिश भी की थी. वहीं, कोरोना काल के मद्देनजर उपभोक्ता संगठन पर भी बिजली की दरों में कमी लाने का दबाव बनाए हुए थे. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली की दरों में कोई वृद्धि न करने का एलान कर दिया, जिसके बाद नियामक आयोग ने भी दरों में बढ़ोतरी न करने फैसला किया.

यह भी पढ़ें : PM मोदी बोले- राष्ट्रीय शिक्षा नीति को हर तरह के दबाव से मुक्त रखा गया

बिजली की दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा

बिजली की दरों में बढ़ोतरी न करने का फैसला विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष आरपी सिंह व मेंबर केके शर्मा एंव वीके श्रीवास्तव की पूर्ण पीठ ने सुनाया. आयोग ने अपने आदेश में कहा कि इस साल बिजली की दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा और आगे भी वर्तमान वाला टैरिफ ही लागू रहेगा. वहीं, आयोग ने बिजली दरों को लेकर उपभोक्ता परिषद के विरोध के बाद बिजली कंपनियों के स्लैब परिवर्तन को पूरी तरह से खारिज कर दिया.

HIGHLIGHTS

  • यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सीएम योगी ने किया एलान
  • उत्तर प्रदेश में इस साल नहीं बढ़ाई जाएंगी बिजली की दरें
  • राज्य विद्युत नियामक आयोग ने जारी किया टैरिफ ऑर्डर
Electricity rates State Electricity Regulatory Commission
Advertisment
Advertisment
Advertisment