उत्तर प्रदेश: बिजली कर्मचारी हड़ताल पर, कई जिलों की बत्ती गुल

उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ सोमवार को बिजली विभाग के कर्मचारी-अधिकारी हड़ताल पर चले गए हैं. कर्मचारियों की हड़ताल से पूर्वी उत्तर प्रदेश के देवरिया, आजमगढ़, चंदौली, मिर्जापुर, मऊ समेत कई जनपदों की बिजली गुल हो गई है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
electricity

बिजली कर्मचारी हड़ताल पर, कई जिलों की बत्ती गुल( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ सोमवार को बिजली विभाग के कर्मचारी-अधिकारी हड़ताल पर चले गए हैं. कर्मचारियों की हड़ताल से पूर्वी उत्तर प्रदेश के देवरिया, आजमगढ़, चंदौली, मिर्जापुर, मऊ समेत कई जनपदों की बिजली गुल हो गई है.

चंदौली में भी बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कार्य का बहिष्कार कर दिया है. कर्मचारियों ने जिले के दीनदयाल उपाध्याय नगर के चंदासी स्थित पावर हाउस पर ताला जड़ दिया और बिजली की सप्लाई पूरी तरह से ठप कर दी है. इससे दीनदयाल उपाध्याय नगर सहित क्षेत्र के दर्जनों गांव में अंधेरा छा गया. जानकारी के अनुसार, आजमगढ़, मऊ, देवरिया और मिर्जापुर समेत कई जिलों में बत्ती गुल है.

हड़ताल कर रहे कर्मचारियों ने बिजली विभाग के दफ्तर में दीवार पर लिखे गए अधिकारियों-कर्मचारियों के मोबाइल नंबर भी काली स्याही से मिटा दिए. इस पर सभी उपकेंद्र पर जिला प्रशासन ने अन्य विभागों के कर्मियों को तैनात किया है. हड़ताली कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए निजी हाथों में बिजली विभाग को सौंपने का जो फैसला किया है, वह सही नहीं है. उन्होंने सरकार को कर्मचारी संगठनों के साथ 5 अप्रैल 2018 को इस विषय पर हुए समझौते का पालन करना चाहिए.

आपको बता दें कि ऊर्जा प्रबंधन को लेकर हुए इस समझौते में प्रावधान है कि निजीकरण से संबंधित कोई भी फैसला लेने से पहले सरकार कर्मचारियों को विश्वास में लेगी और बिना विश्वास में लिए कोई भी निर्णय नहीं करेगी.

Source : News Nation Bureau

electricity supply employees strike up electricity supply
Advertisment
Advertisment
Advertisment