Advertisment

CMO में तैनात कर्मचारी कोरोना संक्रमित, 48 घंटे के लिए ऑफिस बंद

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया है. ऑफिस को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. आज सुबह ही कमिशनर, डीएम, ACS home के साथ सीएमओ कार्यालय पर मीटिंग हुई थी.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
UP CMO

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया है. ऑफिस को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. आज सुबह ही कमिशनर, डीएम, ACS home के साथ सीएमओ कार्यालय पर मीटिंग हुई थी. उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कमला रानी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. कोरोना संदिग्ध लगने पर सैंपल लिया गया था. आज रिपोर्ट पॉजिटिव आई. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1986 नए मामले सामने आए हैं. इस वक्त 17264 एक्टिव केस हैं. 28664 लोग ठीक हुए हैं. 1108 लोगों की अब तक मौत हुई है. यह जानकारी प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने दी है. कल 5-5 सैंपल के 2815 पूल और 10-10 सैंपल के 303 पूल लगाए गए. 5-5 सैंपल के 2815 पूल में से 394 में पॉजिटिव देखी गई और 10 सैंपल के 303 पूल में से 47 में पॉजिटिव देखी गई. अब तक सर्विलांस से 30366 कंटेनमेंट इलाकों में 1,25,47,145 घरों का जिसमें 6,39,50,402 लोग रहते हैं, उनका सर्विलांस किया गया है.

Source : News Nation Bureau

Yogi Adityanath Uttar Pradesh corona Chief minister office
Advertisment
Advertisment
Advertisment