उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस और बदमाशों के साथ मुठभेड़ का ताजा मामला सामने आया है. यह घटना फेज-2 की है. यहां पर एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाले गिरोह की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. इसमें दो बदमाश घायल हो गए. दोनों शातिर जिले में लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे. तभी पुलिस की नजर उन पर पड़ी. मुठभेड़ के दौरान गोली लगने के बाद एक बदमाश पुलिस के सामने गिड़गिड़ाता दिखाई दिया. वह बोला इस बार मुझे छोड़ दो, भविष्य में कभी कोई गलती नहीं करूंगा.
ये भी पढ़ें: AMU Minority Status: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का अल्पसंख्यक दर्जा रहेगा बरकरार, 4-3 की बहुमत से हुआ निर्णय
दोनों बदमाशों पर अलग-अलग थानों में आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को थाना पुलिस रोजाना की तरह सेक्टर-82 कट भंगेल पर संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को बिना नंबर प्लेट लगी मोटरसाइकिल पर सवार दो शख्स आते दिखाई दिए.
पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया
पुलिस ने इन बदमाशों को रुकने का इशारा भी किया, मगर वह नहीं रूके. इन बदमाशों ने रुकने के बजाय मोटरसाइकिल से भागने का प्रयास किया. शक होने पर पुलिस ने बाइक सवार लोगों का पीछा करना शुरू कर दिया. खुद को मामले में घिरता देखकर मोटरसाइकिल को वहीं गिराकर दोनों आरोपी पुलिस टीम पर अचानक फायरिंग करने लगे. पुलिस टीम की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई.
बुजुर्गों और महिलाओं को ज्यादातर बनाते थे शिकार
पुलिस की गोली लगते ही बदमाश घायल हो गए. पुलिस ने दोनों बदमाशों को घायल अवस्था में पकड़ा. गिरफ्तार घायल बदमाशों की पहचान हनीफ (32) और शकील (25) निवासी गांव घाघोट, थाना चांदहट, जिला पलवल, हरियाणा के रूप में सामने आई है. इसके कब्जे से अवैध हथियार बरामद किए गए हैं. घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों आरोपी काफी शातिर है. ये एनसीआर क्षेत्र में लोगों की सहायता के बहाने धोखाधड़ी कर एटीएम कार्ड को बदलकर उनके पैसै निकाल लेते थे. ऐसा बताया जा रहा है कि आरोपी बुजुर्गों और महिलाओं को ज्यादातर अपना शिकार बनाते थे. उन्हें मदद के नाम पर धोखा दिया जाता था.