आजादी के कई साल बाद भी इस गांव में छुआछूत का दौर जारी, नाई नहीं काटता है दलितों के बाल

झांसी के एक गांव में छुआछूत का दौर जारी है. यहां पर दलित लोगों के बाल नाई नहीं काटता है. लोगों को 20 से 30 किलोमीटर का सफर तय कर यहां से बाहर जाकर बाल कटाने होते हैं.  

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
untouchability continues in this village

untouchability continues in this village( Photo Credit : social media)

Advertisment

झांसी के एक गांव से छुआछूत का मामला सामने आया है. यहां पर दलित लोगों के बाल नहीं काटने का आरोप नाइयों पर लगा है. इस कारण दलितों को बाल कटवाने के लिए 20 से 30 किलोमीटर का सफर तय कर के जाना पड़ता है. गांव में आज भी जाति प्रथा और छुआछूत चरम पर है. इसके चलते दलित जाति के लोगों को हजामत व बालों की कटिंग के लिए दूसरे इलाके   की शरण लेनी पड़ती है.

गांव में आज भी छुआछूत का दौर जारी है

ये पूरा मामला झांसी के टहरौली तहसील के बिजना गांव का है. बिजना गांव के निवासियों ने उल्दन थाना पहुंचकर शिकायती पत्र दिया. उन्होंने बताया कि गांव में आज भी छुआछूत का दौर जारी है. इसके कारण नाई समाज के लोग उनके बाल नहीं कटते हैं. बाल कटवाने के लिए उन्हें गांव से कई किलोमीटर दूर आस पास के कस्बो में जाना पड़ता है. आजादी के कई सालों बाद भी दलित जाति के लोगों के खिलाफ छुआछूत की दीवार खड़ी है. दलित जाति के लोगों ने अधिकारियों से न्याय दिलाने की मांग की है, हालांकि मामले की जांच में पुलिस जुटी है. कई लोगों से पूछताछ जारी है.

ये भी पढे़ं:  Oman: ओमान तट के पास समुद्र में डूबा तेल टैंकर, 13 भारतीय समेत चालक दल के 16 सदस्य लापता

मंदिर में प्रवेश का अवसर नहीं मिलता है

इसी तरह एक मध्यप्रदेश के एक गांव में भी नाई दलितों के बाल नहीं काटते हैं. उन्हें मंदिर में प्रवेश का अवसर नहीं मिलता है. यहां अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के साथ अछूतों जैसा व्यवहार होता है. यह केस मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब 30 किलोमीटर दूर बसे गांव कोडिया का है. गांव का एक वाल्मीकि परिवार उच्च जाति के लोगों के लिए अछूत माना जाता है. भोपाल जिले की हुजूर विधानसभा और फंदा ब्लॉक में कोडिया गांव मौजूद है. यहां पर जनसंख्या करीब ढाई हजार तक है. मगर यहां पर आजादी के 76 साल बाद भी दलितों के प्र​ति इस तरह का व्यवहार कायम है. 

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

newsnation Barber hair cutting jhasi untouchability continues in this village गांव में छुआछूत का दौर जारी barber not cut hair
Advertisment
Advertisment
Advertisment