मिसाल: 'मजार' बचाने एकजुट हुए हिंदू, बोले- मुस्लिमों से ज्यादा हिंदुओं की आस्था जुड़ी है

विधायक की ही शिकायत पर रविवार को वन विभाग के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) अपने लाव-लश्कर के साथ कथित विवादित मजार की जमीन की जांच कर उसे हटवाने पहुंचे

author-image
Sushil Kumar
New Update
मिसाल: 'मजार' बचाने एकजुट हुए हिंदू, बोले- मुस्लिमों से ज्यादा हिंदुओं की आस्था जुड़ी है

Hindus united to save Mazar More faith is attached Hindus than Muslim

Advertisment

उत्तर प्रदेश में महोबा जिले की चरखारी कोतवाली क्षेत्र के सालट गांव में कथित मांस युक्त बिरयानी के मामले में अब नया मोड़ आ गया है. भाजपा विधायक की शिकायत पर रविवार को पहुंची वन विभाग की टीम के सामने हिंदुओं की आस्था 'दीवार' बनकर खड़ी हो गई और पीर बाबा की मजार ध्वस्त होने से बच गई. सालट गांव स्थित शेख पीर बाबा की मजार पर उर्स के दौरान कथित रूप से प्रसाद के रूप में गैर मुस्लिमों के बीच धोखे से मांस युक्त बिरयानी परोसे जाने की घटना पिछले एक सप्ताह से चर्चा में है. इस मामले में चरखारी विधायक बृजभूषण सिंह राजपूत के दबाव में चार अगस्त को 43 मुस्लिमों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एक मुकदमा भी दर्ज हो चुका है.

यह भी पढ़ें - चीन के कंधे पर चढ़कर विकास पाना चाहता है पाकिस्तान, अब करने जा रहा ये काम

विधायक की ही शिकायत पर रविवार को वन विभाग के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) अपने लाव-लश्कर के साथ कथित विवादित मजार की जमीन की जांच कर उसे हटवाने पहुंचे. लेकिन मजार से जुड़ी हिंदुओं की आस्था ही अधिकारियों के सामने दीवार बनकर खड़ी हो गई और वन अधिकारी (डीएफओ) रामजी राय को कहना पड़ा कि "मजार करीब डेढ़ सौ साल पुरानी है. इसे ध्वस्त करने का सवाल ही नहीं है. लेकिन चार दीवारी कुछ साल पहले बनी है, इसकी जांच करवा कर साम्प्रदायिक सौहार्द्र का ख्याल रखते हुए कार्रवाई की जाएगी."

यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री कमलनाथ की बढ़ सकती है मुश्किलें, 1984 सिख दंगे की खुली फाइल

डीएफओ रामजी राय ने सोमवार को बताया, "सालट गांव में सिर्फ पांच-छह परिवार ही मुसलमान हैं और मजार की दीवार व गुम्बद का निर्माण हिंदुओं ने चंदे की रकम से करवाया है. इसलिए हिन्दू नहीं चाहते कि मजार को क्षति पहुंचे."उन्होंने बताया, "मजार से मुस्लिमों से ज्यादा हिंदुओं की आस्था जुड़ी है. गांव में कायम सौहार्द्र को देखते हुए कदम उठाए जाएंगे. चार दीवारी की जांच वन रेंजर को सौंप दी गई है."

यह भी पढ़ें - राजस्थान में सीमारेखा के पास घुसपैठ कर रहा पाकिस्तानी युवक, BSF ने धर दबोचा

इसी बीच 43 मुस्लिमों के खिलाफ चार अगस्त को मुकदमा दर्ज कराने वाले सालट गांव के राजकुमार रैकवार ने भी पलटी मार ली है. उन्होंने कहा, "किसी के दबाव में शिकायत दर्ज कराई थी. पूरे गांव के हिंदुओं ने मुकदमा वापस लेने का फैसला किया है, साथ ही मजार को भी बचाया जाएगा."इन सबके बाद भी चरखारी विधायक की भृकुटी तनी हुई है. विधायक बृजभूषण सिंह राजपूत ने अपने बयान में कहा, "मैं वन विभाग के फैसले से संतुष्ट नहीं हूं. वन विभाग ने मजार के बाउंड्री की जांच कराने व गिराने का आदेश दिया है. जबकि मजार भी वन विभाग की जमीन पर बना है. लेखपालों से जमीन का पूरा विवरण निकलवाया जाएगा, अगर मजार बहुत पुरानी है तो वह विभाग के दस्तावेजों में दर्ज होगा. साथ ही वन विभाग के अधिकारियों से भी इस संदर्भ में बात करेंगे."

यह भी पढ़ें - Chandrayaan 2: विक्रम लैंडर के मिलने के बाद अब क्या Tweet करेंगे Pakistan के विज्ञान मंत्री फवाद चौधरी

उल्लेखनीय है कि 31 अगस्त को उर्स के दौरान कथित तौर पर गैर मुस्लिमों को प्रसाद के रूप में धोखे से बिरयानी खिलाए जाने को लेकर बवाल हुआ था और बाद में भाजपा के स्थानीय विधायक के हस्ताक्षेप पर पुलिस ने 43 मुस्लिमों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. लोगों की मानें तो सुरेली गांव के आसपास पिछले 15 वर्षो में जहरीले कीडों के काटने पर लोग अस्पताल नहीं जाते हैं. तेजाजी के इस स्थान पर आकर अपना इलाज करवाते हैं. जहां तेजाजी का घोडला अपने मुंह से जहर को चूस कर बाहर निकाल देता है. लोग ठीक हो जाते हैं. इसी चमत्कार को देखने आस-पास औ दूर दराज के लोग देखने आते हैं.

Uttar Pradesh mahoba muslim hindu hindu muslim unity mazar
Advertisment
Advertisment
Advertisment