Exclusive : अयोध्या के तीर्थ स्थलों पर भू-माफिया का कब्जा, 84 एकड़ नहीं 84 कोस में मौजूद

अयोध्या के तीर्थ स्थलों पर भू-माफ़िया का कब्जा है. त्रेता युग के राम से जुड़े चिन्हित और कुंड और नदी को अवैध क़ब्ज़ा कर रखा है. 84 एकड़ नहीं 84 कोस में राम जन्मभूमि अयोध्या के तीर्थ स्थल मौजूद है.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

अयोध्या के तीर्थ स्थलों पर भू-माफ़िया का कब्जा है. त्रेता युग के राम से जुड़े चिन्हित और कुंड और नदी को अवैध क़ब्ज़ा कर रखा है. 84 एकड़ नहीं 84 कोस में राम जन्मभूमि अयोध्या के तीर्थ स्थल मौजूद है.

1. कौशल्या कुंड पर प्लोटिंग हो गई.

2. दशरथ कुंड को भर कर क़ब्ज़ा कर लिया.

3. सुमित्रा कुंड पर खेती की जा रही है.

4. तिलोदकि नदी जिसे राम ने बनाया था, उसको लगभग भरकर क़ब्ज़ा किया जा चुका है.

5. शक्र कुंड को भरा जा रहा है, बग़ल में गोशाला बनाकर क़ब्ज़ा करने की साज़िश.

6. उर्वशी कुंड कर दशकों पहले महाविद्यालय बना दिया गया.

7. बृहस्पति कुंड जो राम जन्मभूमि से 200 मीटर की दूरी पर है, उसको भी लगभग ख़त्म कर दिया गया है.

8. विभीषण कुंड बचा हुआ है.

9. सप्तसागर कुंड पर कालोनी बसा दी गयी है.

10. सीता कुंड 84 कोसी परिक्रमा मार्ग पर है, ये भी दम तोड़ने को है.

11. राम कुंड सूख गया है, लोग उसमें शौच करते हैं

12. पौराणिक मंदिर दुग्धेश्वर जैसे-तैसे लोगों के प्रयास से बचा हुआ है.

इन कुंडों का जिक्र अयोध्या महात्म समेत कई ग्रंथों में है.

Ayodhya ram-mandir ayaodhyaram mandir
Advertisment
Advertisment
Advertisment