उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में गुरुवार को सामने आए विभिन्न एग्जिट पोल के नतीजे बता रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेहनत की बदौलत भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सबसे बड़ी पार्टी बनकर तो उभर सकती है लेकिन हो सकता है कि इसे बहुमत के जादुई आंकड़े से दूर रहना पड़े।
अधिकांश एग्जिट पोल में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलता नहीं दिखाया गया है। यानी, राज्य में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति बन सकती है। उत्तर प्रदेश में सभी 403 सीटों पर 11 मार्च को नतीजे आएंगे।
टाइम्स नाउ और VMR का एग्जिट पोल: सर्वे के अनुसार उत्तर प्रदेश में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। लेकिन किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है।
बीजेपी को 190 से 210 सीट मिलने का अनुमान
कांग्रेस समाजवादी पार्टी को 110 से 130 सीट मिलने का अनुमान
बीएसपी- 57 से 74 सीट मिलने का अनुमान
अन्य के खाते में 8 सीटें जा सकती है
उत्तर प्रदेश में 403 सीट
और पढ़ें: अखिलेश के मंत्री रविदास ने कहा, कांग्रेस-समाजवादी पार्टी गठबंधन से पार्टी को फायदा नहीं
इंडिया टीवी- सी वोटर
बीजेपी- 155 से 167 सीट मिलने का अनुमान
कांग्रेस-समाजवादी पार्टी को 135 से 147 सीट मिलने का अनुमान
बीएसपी को 81 से 93 सीट मिलने का अनुमान
अन्य को 8 से 20 सीट मिलने का अनुमान
एग्जिट पोल से संबंधित लाइव अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें
ABP-CSDS का एग्जिट पोल
बीएसपी को 60-72 सीटें मिलने का अनुमान
बीजेपी को 164 से 176 सीट मिलने का अनुमान
कांग्रेस- समाजवादी पार्टी को 156-169 सीट मिलने का अनुमान
इंडिया न्यूज-एमआरसी
बीजेपी को 185 सीटों पर जीत मिल सकती है
सत्तारूढ़ सपा और कांग्रेस के गठबंधन को 120 सीटें मिलने का अनुमान
बीएसपी को 90 सीटें मिलने के आसार
अन्य उम्मीदवार 8 सीटों पर जीत सकते हैं
इंडिया न्यूज-एमआरसी
बीजेपी को 185 सीटों पर जीत मिल सकती है
सपा और कांग्रेस के गठबंधन को 120 सीटें मिलने का अनुमान
बसपा को इस सर्वे में 90 सीटें मिलने के आसार
अन्य उम्मीदवार 8 सीटों पर जीत सकते हैं
Source : News Nation Bureau