Advertisment

ऑनलाइन शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाने वाला फर्जी गिरफ्तार

थाना सेक्टर 24 में पीड़िता ने अपनी एफआईआर दर्ज करवाई थी. जिसमें पुलिस ने जांच करते हुए पाया की पीड़िता जोकि अविवाहित है और एक ऑनलाइन वेबसाइट पर शादी के लिये जीनवसाथी तलाश कर रही थी. वही पर उसको अभियुक्त राहुल चतुवेर्दी मिला. जिसने अपने आप को एयरटेल कम्पनी मे एचआर के पद पर नौकरी करना बताया और अपना सैलरी 35 लाख सालाना बतायी. पीडिता उसकी बातो मे आ गयी और आपस में मोबाइल पर चेट करने लगी तथा अभियुक्त पीडिता से मिलने लगा तथा पीडिता को शादी का झूठा झांसा देकर शारीरिक सम्बंध बनाये. इसके साथ ही अभियुक्त ने अपनी बहन को कैंसर होने की झूठी बात बताकर पीडिता से लगभग 30 लाख रुपए धोखाधड़ी से हड़प लिये और कुछ दिन बाद अपना फोन बंद कर लिया. पीडिता को जब फ्रॉड का पता चला तो उसने पुलिस से अभियुक्त राहुल चतुर्वेदी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.

author-image
IANS
New Update
UP Police

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

नोएडा के थाना सेक्टर 24 पुलिस ने अभियुक्त राहुल चतुर्वेदी को हरिदर्शन बर्डर से गिरफ्तार किया है. अभियुक्त से शादी का झूठा झांसा देकर ठगे गये पैसों से खरीदे गये सामान, गाडी व आभूषण बरामद किये गये हैं.

थाना सेक्टर 24 में पीड़िता ने अपनी एफआईआर दर्ज करवाई थी. जिसमें पुलिस ने जांच करते हुए पाया की पीड़िता जोकि अविवाहित है और एक ऑनलाइन वेबसाइट पर शादी के लिये जीनवसाथी तलाश कर रही थी. वही पर उसको अभियुक्त राहुल चतुवेर्दी मिला. जिसने अपने आप को एयरटेल कम्पनी मे एचआर के पद पर नौकरी करना बताया और अपना सैलरी 35 लाख सालाना बतायी. पीडिता उसकी बातो मे आ गयी और आपस में मोबाइल पर चेट करने लगी तथा अभियुक्त पीडिता से मिलने लगा तथा पीडिता को शादी का झूठा झांसा देकर शारीरिक सम्बंध बनाये. इसके साथ ही अभियुक्त ने अपनी बहन को कैंसर होने की झूठी बात बताकर पीडिता से लगभग 30 लाख रुपए धोखाधड़ी से हड़प लिये और कुछ दिन बाद अपना फोन बंद कर लिया. पीडिता को जब फ्रॉड का पता चला तो उसने पुलिस से अभियुक्त राहुल चतुर्वेदी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.

पुलिस को अपनी जांच में ये भी पता चला की अभियुक्त जीवन साथी डॉट काम पर अपनी फर्जी आई डी बनाकर भोली भाली लड़कियों को शादी का झूठा झांसा देकर उनका शारीरिक शोषण कर पैसे ठगने का अपराध करता है. इसमें अभियुक्त के साथ बबली शुक्ला नाम की एक महिला भी देती है. जिसके साथ अभियुक्त 3 वर्ष से रहता है तथा अपनी पत्नी बताता है. ठगी का सारा पैसा बबली शुक्ला के बैंक खाते मे ट्रांसफर किया जाता है और इन पैसो से विदेशी कम्पनी के महंगे जूते व कपड़े व ज्वेलरी खरीदकर दोनों ऐशो आराम की जिन्दगी जीते हैं.

पुलिस ने राहुल से एक कार, एक सोने का मंगल सूत्र, एक जोड़ी हीरे जड़े कान के टॉप्स, एक जोड़ी हाथों के कड़े, 2 एलईडी टीवी, चांदी की प्लेट, गिलास, चम्मच, कटोरी, दीपक, घन्टी, चार लगजरी सूटकेश, ब्रांडेड जूते और कपड़े बरामद किए हैं.

Source : IANS

Noida Police making physical relationship pretext of online marriage
Advertisment
Advertisment
Advertisment