बहराइच जिले के रिसिया क्षेत्र में सोमवार को खीरा बिक्री को लेकर विवाद के बाद मारपीट में एक किसान की मौत (Death) हो गयी तथा तीन अन्य लोग घायल हो गए. इस मामले में नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज (Case Registered) कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेश सिंह ने मंगलवार को बताया कि मकोलिया गांव में रफीक उल्ला और कय्यूम ने अपने अपने खेतों में खीरा उगाया है. सोमवार को रफीक उल्ला के ठेले पर लोग खीरा खरीद रहे थे तभी कय्यूम जबरन ग्राहकों को अपनी ओर बुलाने लगा. रफीकुल्ला ने विरोध किया तो कय्यूम ने अपने भाई और पुत्रों के साथ मिलकर रफीक उल्ला और मौके पर मौजूद उसके परिजनों को लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें- प्रयागराज में एक ही परिवार के तीन लोग कोरोना पॉजिटव, क्षेत्र में मचा हड़कंप
कय्यूम को गिरफ्तार कर लिया गया
उन्होंने बताया कि इस वारदात में रफीक उल्ला और उसके तीन अन्य परिजनों को गंभीर चोटें आने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. रास्ते में रफीकुल्ला की मौत हो गयी. जबकि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों का जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मृतक के पुत्र जुबैर की तहरीर पर कय्यूम सहित नौ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है. कय्यूम को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. क्षेत्राधिकारी ने बताया कि शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीमें बनाकर दबिश दी जा रही है.