Lucknow Rape Case: यूपी की राजधानी लखनऊ से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां युवक ने अपना नाम बदलकर पहले एक शादीशुदा महिला से दोस्ती की और फिर नौकरी देने के बहाने उसके साथ रेप किया. इतना ही नहीं युवक ने अपने दोस्तों से पैसे लेकर महिला को उन्हें सौंप दिया और फिर बारी-बारी से पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. बता दें कि अकील नाम के युवक ने अखिल बनकर पहले पीड़िता से फोन के जरिए दोस्ती की.
अखिल बनकर अकील ने की शादीशुदा महिला से दोस्ती
अकील को महिला का नंबर सोनू नाम के युवक ने दी, जो महिला के साथ एक ही ऑफिस में काम करता था. जिसके बाद कुछ दिनों में ही अकील ने महिला को अपनी बातों में लेकर उसे दूसरी नौकरी दिलाने का झांसा दिया. जब महिला को उस पर भरोसा हो गया तो उसने महिला को मिलने के लिए कैसरबाग बुलाया, जहां आरोपी के साथ एक वकील भी मौजूद था. वकील ने महिला से नौकरी के नाम पर कई पेपर पर हस्ताक्षर करवाए और फिर वहां से चला गया. महिला ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं थी, इस वजह से बिना समझे ही उसने पेपर पर साइन कर दिया.
बाप-बेटे ने बंधक बनाकर किया रेप
इस दौरान अकील के साथ उसके दोस्त और पिता भी मौजूद था. पेपर पर हस्ताक्षर कराने के बाद अकील और उसके पिता महिला को अपने घर मोहनलालगंज गए. जहां बाप-बेटे ने मिलकर महिला को बंधक बना लिया और बारी-बारी से उसके साथ रेप किया. इस घटना में आरोपी की मां ने भी उसका साथ दिया.
यह भी पढ़ें- UP News: 70 साल के मौलाना ने 7 साल की मासूम के साथ की गंदी हरकत, हुआ फरार, पुलिस ने दो दिनों में किया गिरफ्तार
पैसे लेकर पीड़िता को किया अज्ञात लोगों के हवाले
इतना ही नहीं कुछ दिनों तक महिला की अस्मिता के साथ खिलवाड़ करने के बाद अकील के पिता ने उसे एक किराए के कमरे में रख दिया. जहां अकील ने अपने दोस्त और एक अज्ञात व्यक्ति से पैसे लेकर महिला के साथ उसे कमरे में भेज दिया. वहां फिर से महिला के साथ बारी-बारी से रेप किया गया. इतना ही नहीं, बाप-बेटे ने महिला को गोमांस खाने और रोजा रखने का भी दबाव बनाया. इस बीच जब अकील अजमेर गया, तब किसी तरह पीड़िता वहां से भाग निकली और अपने पति के पास पहुंची.
पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
वहीं, जब अकील वापस से लखनऊ लौटा तो उसने महिला को फिर से धमकी देकर मोहनलालरगंज बुलाया और फिर से उसके साथ आप्राकृतिक तरीके से यौन संबंध बनाते हुए उसके साथ मारपीट भी की. इस बर्बरता ने महिला को झकझोर कर रख दिया और फिर उसने अपने पति को सारी सच्चाई बताई. जिसके बाद दोनों पति-पत्नी इसकी शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने भी मानसिक प्रताड़ना दी और आरोपी का ही साथ दिया. इतना ही नहीं पुलिस ने महिला को कॉल गर्ल तक करार दे दिया और केस वापस लेने का दबाव बनाने लगे. आखिरकार हार कर पीड़िता वकील के पास पहुंची, तब जाकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया.