UP News: यूपी में प्रयागराज में अभ्यर्थियों ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान हजारों की संख्या में परीक्षार्थी UPPSC आयोग के चौराहे पर एकत्रित होकर जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. छात्रों और पुलिसकर्मियों के बीच में झड़प भी हो गई. दरअसल, अभ्यर्थियों की मांग है कि परीक्षा एक ही दिन एक ही शिफ्ट में करवाई जाए, लेकिन ऐसा नहीं होने की वजह से उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया.
प्रयागराज में अभ्यर्थियों का उग्र प्रदर्शन
बता दें कि अभ्यर्थियों ने दो दिन पहले ही लोक सेवा आयोग के सामने यह मांग रखी थी और मांग ना माने जाने पर अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन की बात कही थी. उन्होंने स्पष्ट कहा था कि जब तक आयोग उन्हें एक दिन और एक ही शिफ्ट में परीक्षा आयोजित करने का आश्वासन नहीं देगा. यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
एक दिन में परीक्षा कराने की अभ्यर्थी कर रहे मांग
बता दें कि RO-ARO और PCS परीक्षाएं ली जा रही है. अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिसबल, आरएएफभ जवानों को तैनात किया गया है. बावजूद इसके छात्रों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और आगे बढ़ गए. बता दें कि पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 7-8 दिसंबर को आयोजित की जा रही है तो वहीं आरओ-एआरओ की परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को ली जाएगी. इसी के नॉर्मलाइजेशन के लिए छात्र विरोध प्रदर्शन पर उतर आए हैं.
यह भी पढ़ें- PM मोदी जी और अमित शाह जी ने शिवसेना को बेच दिया, संजय राउत ने दिया बड़ा बयान
फरवरी में हुआ था एग्जाम
इसी साल 11 फरवरी को आरओ-एआरओ 2023 का आयोजन किया गया था, लेकिन पेपर लीक होने की वजह से प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा रद्द कर दी थी. उसके बाद से ही अभ्यर्थी रिएग्जाम का इंतजार कर रहे थे. वहीं, अब आयोग ने रिएग्जाम की घोषणा करते हुए 22-23 दिसंबर को परीक्षा की तारीख का ऐलान किया है.