अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पर बड़े आरोप लगे हैं. अजीत प्रसाद पर आरोप है कि उन्होंने एक शख्स का अपहरण किया और फिर उससे मारपीट की. जिसके बाद उनके खिलाफ अयोध्या की नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है. अजीत प्रसाद के अलावा राजू यादव, श्रीकांत राय के साथ ही 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
अयोध्या सांसद के बेटे के खिलाफ FIR दर्ज
पीड़ित रवि तिवारी ने पुलिस में शिकायत की है कि अजीत प्रसाद कुछ लोगों के साथ आए और तमंचा दिखाकर उसके साथ मारपीट भी की. गाड़ी में पूरे रास्ते उसके साथ मारपीट करने के बाद तहसील के पास गाड़ी खड़ी कर दी और 1 लाख रुपये लेने का वीडिया बनाया. पीड़ित का यह भी आरोप है कि अजीत प्रसाद ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी.
यह भी पढ़ें- BJP में शामिल होंगी कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा? CM नायब सैनी ने दिया जवाब
मिल्कीपुर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं अजीत प्रसाद
आपको बता दें कि अजीत प्रसाद यूपी में होने वाले उपचुनाव में मिल्कीपुर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. वह इसकी तैयारी भी कर रहे हैं. अवधेश प्रसाद ने 2024 के लोकसभा चुनाव में अयोध्या सीट से सपा की टिकट से जीत हासिल की. इससे पहले वह मिल्कीपुर सीट से विधायक थे, लेकिन सांसद बनने के बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. वहीं, अपनी जगह अपने बेटे अजीत प्रसाद को मिल्कीपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि अब तक इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है.
बीजेपी ने साधा निशाना
इस घटना पर बीजेपी ने सपा नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि जब भी सपा पार्टी और अखिलेश यादव की राजनीतिक रूप से ताकत बढ़ती है तो उनका मूल चरित्र जनता के सामने आ जाता है. ये लोग अपराध और बलात्कार कर रहे हैं. पहले इन लोगों ने अयोध्या रेपकांड के आरोपी मोईद खान को संरक्षण दिया और अब सांसद का बेटा गुंडागर्दी कर रहा है. वसूली कर रहा है. इसके साथ ही बीजेपी नेता मनीष शुक्ला ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई भी प्रदेश में कानून को हाथ में लेता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. चाहे वह सांसद का ही बेटा क्यों ना हो?