समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी माने जाने वाले अखिलेश सरकार के मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उनके खिलाफ फतेहपुर जिले में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। जांच के दौरान पुलिस ने बुधवार को असनी पुल के पास मिनी ट्रक में चार हजार साड़ियां बरामद की थीं। इसका बिल प्रदेश के परिवहन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के नाम था।
जानकारी के मुताबिक, साड़ियां कानपुर से अमेठी भेजी जा रहीं थीं। इस मामले में गायत्री प्रसाद प्रजापति समेत 3 लोगों के खिलाफ फतेहपुर के हुसैनगंज थाने में आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने इस मामले की शिकायत केंद्रीय निर्वाचन आयोग में दर्ज करा दी है। मामले की जांच चल रही है। यूपी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि ये साड़ियां वोटरों को लुभाने के लिए लाई जा रही थीं।
ये भी पढ़ें: यूपी चुनाव 2017: 'साइकिल' पर चुनाव लड़ेंगे अखिलेश, मुलायम चुनाव आयोग से वापस ले सकते हैं अर्जी
Source : IANS