उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ जाति आधारित सर्वे मामले में FIR दर्ज किया गया है. राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने में IT एक्ट और जातिगत भावना भड़काने (section 501-A) के तहत मामला दर्ज हुआ है. बता दें कि यूपी में 744717843 नंबर से कॉल कर किया जा रहा था सर्वे. इस नंबर से कॉल कर पूछा जा रहा था कि क्या योगी सरकार सिर्फ एक जाति विशेष के लिये काम कर रही है. सरकार के खिलाफ जातिगत सर्वे के इस कॉल से सनसनी गई है. शासन के निर्देश पर इस मामले में FIR दर्ज किया गया है.
बता दें कि पिछले कई हफ्तों से उत्तर प्रदेश में जाति की राजनीति को लेकर सियासी जंग की स्थिति है. अखिलेश यादव, मायावती और कांग्रेस ब्राह्मण राजनीति को लेकर काफी मुखर हुए हैं. ऐसे में फोन पर किए जा रहे इस सर्वे से नई सनसनी मच गयी है. खास बात यह है कि सर्वे के दौरान यह नहीं बताया जा रहा है कि इसे कौन कर रहा है.
Source : News Nation Bureau