Firozabad Road Accident: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पर फिरोजाबाद जिले के नसीरपुर थाना क्षेत्र में किलोमीटर संख्या 49 कट के पास हुआ. जहां एक टूरिस्ट बस डंपर से टकरा गई. बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी लोग मथुरा से मुंडन संस्कार करा कर लौट रहे थे. हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है जबकि दो दर्जन से अधिक लोग लोग घायल हुए हैं.
घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 24 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसे आगरा मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया है. बता दें कि कल (शुक्रवार) दोपहर फिरोजाबाद में एक और हादसा हुआ था. यह हादसा नसीरपुर कट पर हुआ था, जिसमें 3 लोगों की मौत हुई थी. वहीं बीते दिन जिले में हुए अन्य हादसों में कुल 11 लोगों की जान गई थी.
ये भी पढ़ें: दिन निकलते ही UP से आई बड़ी खबर, योगी सरकार ने एक झटके में बदल दिए सारे नियम!
थाना नसीरपुर क्षेत्रान्तर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे कि0मी0 49 पर एक ट्रैवलर बस द्वारा एक कैंटर में टक्कर मार देने पर 05 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो जाने व शेष घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाने के सम्बन्ध में ASP ग्रामीण द्वारा दी गयी बाइट@Uppolice @dgpup @adgzoneagra pic.twitter.com/52klmiBlwX
— Firozabad Police (@firozabadpolice) November 9, 2024
नींद की झपकी बनी हादसे की वजह!
खबरों की मानें तो हादसे कारण बस चालको नींद की झपकी आना रहा. बस मथुरा में बच्चे का मुंडन संस्कार कराने के बाद लखनऊ का रहने वाला एक परिवार वापस घर लौट रहा था, तभी रास्ते में बस डंपर से टकरा गई. घायलों के मुताबिक, बस ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई. जिससे वह बस से नियंत्रण खो बैठा और बस पीछे से डंपर में घुस गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का पिछला हिस्सा ऊपर उठ गया. जिससे बस में बैठे सभी लोग एक दूसरे के ऊपर गिर गए.
ये भी पढ़ें: सुबह-सुबह योगी सरकार का बड़ा फैसला, पुरूष योग टीचर नहीं दे सकेंगे महिलाओं को ट्रेनिंग! गाइडलाइन हुई जारी
तीन लोगों की मौके पर मौत
बताया जा रहा है कि हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने राहगीरों की मदद से बचाव अभियान चलाया और सभी घायलों को बस से निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दो और लोगों ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Election: पीएम मोदी की महाराष्ट्र में आज दो रैलियां, अकोला और नांदेड़ में करेंगे जनसभा, बढ़ाई गई सुरक्षा
खड़े डंपर में पीछे से घुस गई थी बस
जानकारी के मुताबिक, ट्रैवलर बस संख्या यूपी-32 डब्ल्यूएन1966 मथुरा से लखनऊ जा रही थी. तभी फिरोजाबाद जिले में सड़क किनारे खड़े एक डंपर संख्या आरजे-05 जीवी 9156 से पीछे से टकरा गई. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 3 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं. मृतरों की पहचान महादेव चंद्रपाल (42), संदीप (28) पुत्र पप्पू, वीटारा (45) पत्नी पप्पू, काजल पत्नी आकाश, पप्पू पुत्र नामालूम के रूप में हुई है. सभी लोग लखनऊ के रहने वाले थे.