यूपी पंचायत चुनाव ( UP Panchayat Elections ) : उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर उफान पर है. इस बीच गांव में सरकार बनाने के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर भीड़ उमड़ने लगी है. यूपी में पहले चरण में अयोध्या, आगरा, कानपुर नगर, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, प्रयागराज, बरेली, भदोही, महोबा, रामपुर, रायबरेली, श्रावस्ती, संतकबीर नगर, सहानपुर, हरदोई और हाथरस में मतदान हो रहा है. बता दें कि 18 जिलों में जिला पंचायत सदस्य के 779, क्षेत्र पंचायत के 19,313 व ग्राम प्रधान के 14,789 पदों के चयन के लिए लोग सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. 51176 मतदान केंद्रों पर 3,16,46,162 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. चुनाव में 2,99,012 उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटियों में बंद होगा.
Source : News Nation Bureau