पूर्वांचल के सबसे बड़े मानसिक चिकित्सालय में इस समय मौत का साया है. एक सप्ताह में 5 लोगों की मौत हो चुकी है. ये स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल है. और सुरक्षा व्यवस्था की हालत ये है कि कैदी तक अस्पताल से फरार हो जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, मानसिक रोगी पिंकी टंडन (35 साल) की बुधवार की सुबह तबीयत बिगड़ने से अचानक मौत हो गई. अस्पताल रिकॉर्ड के अनुसार 2 जून 2022 को सीजीएम बाराबंकी के आदेश पर पिंकी को भर्ती किया गया था. जिसका इलाज डॉक्टर अरविंद कर रहे थे. हालांकि पिंकी मंगलवार दिन तक एकदम ठीक थी. लेकिन देर रात में तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई.
डीएम ने बनाई कमेटी, मामले की होगी जांच
ये अस्पताल वाराणसी के पांडेयपुर में है. जहां एक के बाद एक मौतें हो रही हैं. वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि व्यवस्थाओं को सुधारने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. भीषण गर्मी मौत का कारण हो सकती है. हालांकि, पिछली चार मौत की पीएम रिपोर्ट अभी मुझे नहीं मिल सकी है. पीएम रिपोर्ट आते ही स्थिति साफ हो जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा की लापरवाही के लिए एक स्टाफ को निलंबित किया गया है. जिलाधिकारी कौशल राज ने सीएमओ और एडीएम प्रोटोकॉल के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर दी है. पहले दिन की जांच में मानसिक चिकित्सालय के अंदर प्रशासनिक लापरवाही की बात सामने आई है. ये कमेटी पूरी रिपोर्ट जल्द ही सौंपेगी.
ये भी पढ़ें: नोएडा में फैक्ट्री चला रहा था चीनी नागरिक, गर्लफ्रेंड समेत 4 गिरफ्तार
कैदी फरार हुआ, अब तक नहीं चला पता
इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि एक कैदी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुआ था, लेकिन लचर सुरक्षा व्यवस्था का लाभ उठाते हुए वो फरार हो गया. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के सामने जब कैदी की फरारी का मामला उठाया गया, तो उन्होंने कहा कि इस मामले में भी एक स्टाफ को निलंबित किया गया है. आरोप है कि उसने फरार कैदी के बारे में पूछताछ करते समय एक अन्य कैदी की पिटाई कर दी थी. डीएम ने कहा कि ऐसे किसी भी मामले से सख्ती से निपटा जाएगा. डीएम कौशल राज शर्मा ने कहा कि पूरे मानसिक चिकित्सालय में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है. इसके अलावा सुरक्षा के भी इंतजाम मजबूत किए जा रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- वाराणसी के मेंटल अस्पताल में यम का राज
- पिछले 7 दिनों में गई 5 लोगों की जान
- डीएम ने बनाई कमेटी, पूरे मामले की होगी जांच