समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज अपने समर्थकों के साथ 15 अगस्त के मौके पर जनेश्वर मिश्र पार्क में 207 फीट ऊंचे तिरंगे झंडे को सलामी दी. इस अवसर पर अखिलेश यादव ने कहा कि आजादी का जश्न है लेकिन इसके साथ यह संकल्प लेना है कि देश के संविधान को बचाना है. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2022 तक सभी को घर मुहैया कराने के वादे को याद दिलाते हुए कहा कि लाल किले से जो संकल्प लिया जाए जनता के बीच में उन्हें हर हाल में पूरा किया जाना चाहिए था. राजस्थान में दलित छात्र की हत्या के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि आजादी को भले ही 75 साल हो गए हो लेकिन जातिवाद अभी भी देश में पूरी ताकत के साथ जिंदा है.
श्रीकांत त्यागी के मसले पर स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा नोएडा के कमिश्नर को नोटिस दिए जाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि श्रीकांत त्यागी बीजेपी का नेता था और पुलिस कमिश्नर ने झूठ बोला था. अखिलेश यादव ने श्रीकांत त्यागी के अवैध प्रॉपर्टी पर बुलडोजर ना चलने के सवाल पर कहा कि सरकार चेहरा देखकर बुलडोजर चलाती है और यह बुलडोजर बीजेपी के नेताओं पर कभी नहीं चलता है.
Source : Anil Yadav