उत्तर प्रदेश में सियासी घमासान मचा हुआ है. बीजेपी के अंदर सबकुछ छीक नहीं होने का कयास लगया जा रहा है. इस बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दिल्ली पहुंचकर जेपी नड्डा से मुलाकात की तो वहीं यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और प्रदेश में हार की जिम्मेदारी ली. वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ बीते दिन राज्यपाल से मिलने पहुंचे. इसे एक शिष्टाचार मीटिंग बताई गई. इस बीच यूपी के पूर्व सीएम और 7 बार के विधायक फतेह बहादुर सिंह ने दावा करते हुए कहा है कि उनकी जान को खतरा है. बता दें कि फतेह बहादुर सिंह फिलहाल बीजेपी के विधायक हैं. फतेह बहादुर सिंह ने यह भी कहा कि यूपी पुलिस के अधिकारी कुछ माफियाओं के साथ मिलकर उनकी हत्या करवाना चाहते हैं. विधायक के दावे में कितनी सच्चाई है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा.
पूर्व सीएम के बेटे ने बताया जान को खतरा
इसकी जानकारी उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी दी. फतेह बहादुर सिंह यह भी दावा कर रहे हैं कि जान को खतरा बताने के बाद भी प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और उन्होंने इसे लेकर गृह मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी लेटर लिखा है.
यह भी पढ़ें- UP Weather: उत्तर प्रदेश में मॉनसून ने बढ़ाई रफ्तार, IMD ने अगले तीन दिन इन जिलों में जारी किया बारिश का अलर्ट
जानिए कौन हैं फतेह बहादुर सिंह?
आपको बता दें कि फतेह बहादुर सिंह यूपी के पूर्व सीएम वीर बहादुर सिंह के बेटे हैं. फतेह बहादुर भी सीएम योगी के जिले गोरखपुर से आते हैं. वह तीन बार गोरखपुर के कैंपियरगंज और चार बार महराजगंज के पनियरा से विधायक रह चुके हैं. फतेह बहादुर मायावती की पार्टी में भी सक्रिय नेता रह चुके हैं. 2012 में बीएसपी का साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. विधायक पर किसी प्रकार का कोई मुकदमा दर्ज नहीं है.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
HIGHLIGHTS
- पूर्व सीएम के बेटे व विधायक ने बताया जान को खतरा
- कहा- शिकायत के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई
- जानिए कौन हैं फतेह बहादुर सिंह?
Source : News Nation Bureau