Advertisment

पूर्व राज्यमंत्री ने बताई अपनी वेदना, बिना आटा के काटे तीन दिन, नहीं मिली कोई मदद

डॉक्टर सीपी राय उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री हैं. उन्होंने बताया कि शुरू में आटा खत्म होने पर उन्हें मित्र के घर फोन करके आटा मंगाना पड़ा.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
cp rai

उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्यमंत्री डॉक्टर सीपी राय( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Coronavirus (Covid-19) : उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्यमंत्री ने योगी सरकार (Yogi Adityanath) को आड़े हाथ लेते हुए अपनी वेदना बताई. लॉकडाउन (Coronavirus (Covid-19), Lockdown Part 2 Day 1, Lockdown 2.0 Day one, Corona Virus In India, Corona In India, Covid-19) के वक्त बूढ़ी मां के साथ पूर्व राज्य मंत्री ने तीन दिन कैसे काटे. बिना आटा और दवाइयों के राज्यमंत्री और बूढ़ी मां को तीन दिन रहना पड़ा. डॉक्टर सीपी राय (CP Rai) उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री हैं. उन्होंने बताया कि शुरू में आटा खत्म होने पर उन्हें मित्र के घर फोन करके आटा मंगाना पड़ा. बूढ़ी मां को तीन-चार दिन दवाइयां नहीं मिलीं. उनकी मां 88 साल की हैं और वे 65 साल के हैं. वे दोनों अकेले रहते हैं. 

यह भी पढ़ें- बुलंदशहर में साधुओं की हत्या की निष्पक्ष जांच हो, मामले का राजनीतिकरण नहीं हो: प्रियंका गांधी

डीएम को फोन किया, नहीं मिला रिस्पॉन्स 

अगर लंबे समय तक बन्द रखना है, तो लोगों को कंफर्ट जोन में छोड़ना था. उन्होंने कहा कि मैंने एडीएम फाइनेंस, डीएम आगरा को फोन किया. कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. मैंने आगरा के प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर शासन को ट्वीट किया. फिर भी कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. सोमवार को इसकी चपेट में 60 जिले आ गए. सूबे में मरीजों की संख्या बढ़कर 1986 हो गई है, जिनमें 113 नए मरीज शामिल हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक 31 मौतें हुई हैं और 399 लोग स्वास्थ्य हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के 60 जिले कोरोना की चपेट में, मरीजों की संख्या 1986, अब तक 31 लोगों की मौत

रायबरेली में 43 लोग संक्रमित

संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में अब तक 384, लखनऊ में 196, गाजियाबाद में 58, नोएडा में 133, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर में 197, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 104, वाराणसी में 37, शामली में 27, जौनपुर में 5, बागपत में 15, मेरठ में 92, बरेली में 7, बुलंदशहर में 50, बस्ती में 23, हापुड़ में 26, गाजीपुर में 6, आजमगढ़ में 8, फिरोजाबाद में 100, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 7, सहारनपुर में 181, शाहजहांपुर में 1, बांदा में 3, महाराजगंज में 6, हाथरस में 4, मिर्जापुर में 3, रायबरेली में 43 लोग संक्रमित हैं.

Yogi Adityanath Uttar Pradesh Agara Lockdown Pain
Advertisment
Advertisment
Advertisment