किसानों के समर्थन में मायावती की केंद्र सरकार से अपील, कृषि कानून वापस लेने की मांग दोहराई

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने एक बार फिर केंद्र सरकार से नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग उठाई है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
BSP Supremo Mayawati

मायावती( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

दिल्ली के तमाम बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हजारों किसान तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं. शुक्रवार को किसानों और केंद्र सरकार के बीच बातचीत का आठवां दौर भी बेनतीजा रहा. इसी बीच उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने एक बार फिर केंद्र सरकार से नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग उठाई है.

ये भी पढ़ें- योगी सरकार ने किराएदारों को दी राहत, मनमाना किराया नहीं बढ़ा पाएंगे मकान मालिक

मायावती ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, "काफी समय से दिल्ली की सीमाओं पर आन्दोलन कर रहे किसानों व केन्द्र सरकार के बीच वार्ता कल एक बार फिर से नाकाम रही, जो अति-चिन्ता की बात है. केन्द्र से पुन: अनुरोध है कि नए कृषि कानूनों को वापस लेने की किसानों की मांग को स्वीकार कर इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करें."

ये भी पढ़ें- भारत ने वैश्विक महामारी के दौर में पूरी दुनिया को दिखाई क्षमता: पीएम मोदी

बताते चलें कि मायावती ने इससे पहले लिखा था, ''केंद्र सरकार को अभी हाल ही में देश में लागू तीन नए कृषि कानूनों को लेकर आन्दोलन कर रहे किसानों के साथ हठधर्मी वाला नहीं बल्कि उनके साथ सहानुभूतिपूर्ण रवैया अपनाकर उनकी मांगों को स्वीकार करके, उक्त तीनों कानूनों को तत्काल वापस ले लेना चाहिए.'' किसानों ने शुक्रवार को स्पष्ट भाषा में कहा कि कानून वापसी होगी, तभी घर वापसी होगी.

Source : News Nation Bureau

farmers-protest mayawati farmers-protest-2020 BSP bsp chief mayawati statement Farms Laws
Advertisment
Advertisment
Advertisment