उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने एक बार फिर कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की है. मायावती ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि कानूनों को वापस लेने की किसानों की मांग बिल्कुल वाजिब है. इसके अलावा उन्होंने दिल्ली के बॉर्डर को बंद किए जाने पर केंद्र सरकार की आलोचना भी की है.
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बंगाल में मेगा रैली का प्लान, 15 लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य
मायावती ने ट्वीट कर लिखा, ''तीन कृषि कानूनों की वापसी की वाजिब मांग को लेकर, खासकर दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलित किसानों के प्रति सरकार के रवैये के कारण संसद के बजट सत्र में भी जरूरी कामकाज और जनहित के खास मुद्दे पहले दिन से ही काफी प्रभावित हो रहे हैं. केंद्र, किसानों की मांग पूरी कर स्थिति सामान्य करे.''
ये भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस ने लाल किला हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू पर रखा 5 लाख रुपये का इनाम
यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ''इसके साथ ही, लाखों आंदोलित किसान परिवारों में दहशत फैलाने के लिए दिल्ली की सीमाओं पर जो कंटीले तार और कीलों आदि वाली जबरदस्त बैरिकेडिंग की गई है, वह उचित नहीं है. केंद्र सरकार यदि किसानों के बजाए सीमाओं पर आतंकियों को रोकने के लिए ऐसी कार्रवाई करती तो बेहतर होगा.''
Source : News Nation Bureau