उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से चार और लोगों की मौत, 275 नये मामले सामने आए

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से शुक्रवार को चार और लोगों की मौत हो गई जिससे प्रदेश में इस महामारी में जान गंवाने वालों की कुल संख्या 201 हो गई है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
Corona

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

उत्तरप्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से शुक्रवार को चार और लोगों की मौत हो गई जिससे प्रदेश में इस महामारी में जान गंवाने वालों की कुल संख्या 201 हो गई है. इस बीच प्रदेश में कोविड-19 के 275 नये मामले सामने आने के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,445 पहुंच गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार रात जारी बुलेटिन में बताया गया कि अब तक प्रदेश में 7,445 कोरोना संक्रमण के मामले आये हैं जिनमें से 4,410 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 2,834 संक्रमित उपचाराधीन हैं.

यह भी पढ़ें- Lockdown 5.0 लागू होगा या नहीं, आज मोदी सरकार (Modi Sarkar) ले सकती है अहम फैसला

उन्होंने बताया कि प्रदेश में जिन चार संक्रमितों की मौत हुई है वे गौतमबुद्ध नगर, मथुरा, अम्बेडकर नगर तथा उन्नाव के रहने वाले थे. इससे पहले प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि आरोग्य सेतु ऐप के माध्यम से चेतावनी आने पर लोगों को नियंत्रण कक्ष से कॉल किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली हिंसाः स्पेशल सेल ने पिंजरा तोड़ कार्यकर्ता नरवाल को किया गिरफ्तार

अब तक कुल 40,920 लोगों को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गयी है. उन्होंने बताया कि समस्त जिलों को पल्स ऑक्सीमीटर (शरीर में ऑक्सीजन का स्तर मापने की मशीन) एवं 50-50 थर्मल स्कैनर उपलब्ध करा दिये गये हैं. प्रसाद ने बताया कि आशा कार्यकर्ता बाहर से आए श्रमिकों के घर पर जाकर सम्पर्क कर उनके लक्षणों का परीक्षण कर रही हैं, जिसके आधार पर आवश्यकतानुसार उनके नमूनों को एकत्र कर जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में 10वीं और 12वीं की शेष बोर्ड परीक्षाएं कराने का निर्णय

उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ता अब तक 10,48,550 कामगारों/श्रमिकों से उनके घर पर जाकर सम्पर्क किया है और उनमें से 986 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण पाये गये. उन्होंने बताया कि ग्राम एवं मोहल्ला निगरानी समितियों के द्वारा निगरानी का कार्य सक्रियता से किया जा रहा है. अब तक 12,998 क्षेत्रों में 96,773 निगरानी टीम ने 75,80,563 घरों के 3,81,85,073 लोगों का सर्वेक्षण किया गया.

Source : Bhasha

covid-19 corona-virus uttar-pradesh-news
Advertisment
Advertisment
Advertisment