उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए पूर्व सीएम अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के विस्तार में जुट गए हैं. कुनबा बढ़ाओं अभियान के तहत सोमवार को पूर्व सांसद कैलाशनाथ सिंह यादव और उनके बेट सुनील यादव समेत अन्य पार्टियों के आधा दर्जन से अधिक नेताओं ने समाजवादी पार्टी (SP) का दामन थाम लिया है.
इनमें बाल कुमार पटेल (पूर्व सांसद मिर्जापुर), कैसर जहां (पूर्व सांसद सीतापुर), राम सिंह पटेल (पूर्व विधायक) सुनील कुमार (पूर्व विधायक), रमेश राही (पूर्व विधायक), धीरेंद्र प्रताप (पूर्व विधायक) समेत जास्मिन अंसारी (पूर्व विधायक) ने अखिलेश यादव की मौजूदगी में एसपी पार्टी में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: PM मोदी वाराणसी को देंगे दीपावली का तोहफा, कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
वहीं बताया जा रहा है कि बीएसपी (बहुजन समाज पार्टी) के करीब आधा दर्जन विधायकों की बगावत और अखिलेश यादव से उनकी मुलाकात के बाद सियासी गलियारे में हलचल मच गई है. वहीं खबरों के मुताबिक, सपा बीएसपी को बीजेपी की 'बी' टीम सिद्ध करने के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा.
Source : News Nation Bureau