Advertisment

दशकों तक ग्रेटर नोएडा की प्यास बुझाएगी गंगा जल परियोजना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देशों के बाद ग्रेटर नोएडा (ग्रेनो) में 17 वर्षों से अटकी गंगा जल परियोजना जल्द पूरी होने वाली है. इससे ग्रेनो के आठ लाख लोगों को तात्कालिक रूप से शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा.

author-image
Iftekhar Ahmed
New Update
Ganga Jal Pariyojna

दशकों तक ग्रेटर नोएडा की प्यास बुझाएगी गंगा जल परियोजना( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देशों के बाद ग्रेटर नोएडा (ग्रेनो) में 17 वर्षों से अटकी गंगा जल परियोजना जल्द पूरी होने वाली है. इससे ग्रेनो के आठ लाख लोगों को तात्कालिक रूप से शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा. इसके अलावा आने वाले समय में आबादी बढ़ने के बावजूद ग्रेनो में दशकों तक लोगों की प्यास बुझाई जा सकेगी. सीएम योगी ने आठ सौ करोड़ की लागत वाली गंगा जल परियोजना को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए थे. इसके बाद शासन स्तर से परियोजना की लगातार मॉनिटरिंग की गई और स्थानीय स्तर पर अफसरों ने किसानों से संवाद के माध्यम से समस्याओं का समाधान निकाला. फिलहाल, पल्ला स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर कमिश्निंग का काम चल रहा है. 

अधिकारियों के मुताबिक गंगाजल शीघ्र ही जैतपुर स्थित ट्रीटमेंट प्लांट पहुंच जाएगा और फिर ग्रेटर नोएडा वासियों तक गंगाजल पहुंचाने का काम शुरू होगा. प्राधिकरण ने अगले तीन माह में गंगाजल की आपूर्ति के लिए कमीशनिंग का काम पूरा होने की उम्मीद जताई है. इस बारे में ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के पेयजल विभाग के सीनियर मैनेजर कपिल सिंह ने बताया कि परियोजना के पूरा होते ही दो चरणों में लोगों को गंगा जल उपलब्ध कराया जाएगा. इसमें पहले चरण में तीन महीने बाद ग्रेनो ईस्ट और दूसरे चरण में उसके तीन महीने बाद ग्रेनो पश्चिम में गंगा जल उपलब्ध कराया जाएगा. 

ये भी पढ़ें : लोकसभा के 4 सांसदों के बाद अब राज्यसभा के 19 विपक्षी सांसदों को किया गया निलंबित

सीईओ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और मेरठ मंडल के कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि सीएम योगी के निर्देशों पर ग्रेनोवासियों के घरों तक गंगाजल शीघ्र लाने की पूरी कोशिश की जा रही है. 85 क्यूसेक गंगाजल परियोजना सभी ग्रेटर नोएडा वासियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इससे एक तरफ उनके घरों में गंगाजल आने लगेगा और दूसरी तरफ भूजल की भी बचत होगी. इससे भूजल स्तर में भी सुधार होगा. 

परियोजना शुरू होने के बाद 210 एमएलडी क्षमता और बढ़ जाएगी
वर्तमान में ग्रेनो की आबादी करीब छह लाख है. पहले फेज में तीन लाख और दूसरे फेज में तीन लाख आबादी को पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा. आने वाले समय में आबादी बढ़ने के बाद भी उन्हें पेयजल मिलेगा. अभी ग्रेनो में करीब 130 एमएलडी पेयजल की जरूरत है. जबकि वर्तमान में ग्रेनो में 170 से 180 एमएलडी पेयजल उपलब्ध है. गंगा जल परियोजना शुरू होने के बाद 210 एमएलडी की क्षमता और हो जाएगी. इससे कई दशकों को तक पेयजल उपलब्ध कराया जा सकेगा. 

गंगाजल परियोजना की महत्वपूर्ण तिथियां
-2005 में गंगाजल परियोजना का हुआ ऐलान
-फरवरी 2019 में दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन के नीचे काम करने की अनुमति
-जुलाई 2019 में एनटीपीसी दादरी से मिली एनओसी
-जून 2021 में वन विभाग ने दी काम करने की अनुमति
-जुलाई 2021 में आईओसीएल से पाइप लाइन डालने की मिली अनुमति
-अक्टूबर 2021 में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे के नीचे से लाइन डालने की अनुमति
-दिसंबर 2021 में पल्ला के डब्ल्यूटीपी तक पहुंचा गंगाजल

HIGHLIGHTS

  • शीघ्र शुरू होगी 17 वर्षों से अटकी परियोजना
  • ग्रेनो में आठ लाख लोगों को मिलेगा गंगा जल
  • ग्रेटर नोएडा में खत्म होगी पेयजल समस्या

Source : Amit Choudhary

dadri greater noida news today greater noida news today ganga water in greater noida dadri greater noida news dadri greater noida greater noida city
Advertisment
Advertisment