Advertisment

बाहुबली मुख्तार अंसारी ने 2 साल में जेल से 54 बार ली तारीख

जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी ने 2 साल में 54 बार तारीख ली है, लेकिन कोर्ट के सामने पेश वो एक बार भी नहीं हुए. पंजाब सरकार का कहना है कि मुख्तार कई बीमारियों से ग्रस्त हैं, इसलिए उन्हें नहीं सौंप सकते है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Mukhtar Ansari

Gangster Mukhtar Ansari ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी ने 2 साल में 54 बार तारीख ली है, लेकिन कोर्ट के सामने पेश वो एक बार भी नहीं हुए. पंजाब सरकार का कहना है कि मुख्तार कई बीमारियों से ग्रस्त हैं, इसलिए उन्हें नहीं सौंप सकते है. वहीं यूपी सरकार का कहना है कि मुख्तार अंसारी के नहीं आने से कई केस रुका हुआ हैं. बता दें कि बाहुबली मुख्तार अंसारी 24 जनवरी 2019 से रोपड़ जेल में बंद है. इतने दिनों वो जेल से बाहर केवल इलाज के लिए अस्पताल आने के लिए बाहर निकले लेकिन कोर्ट में पेश एक बार भी नहीं हुए. सेहत का हवाला देते हुए वो बार-बार कोर्ट में पेश नहीं हुए. 

अंसारी जेल से ही 54 बार तारीख ले चुके हैं. वहीं अब तक अंसारी पर लगे आरोपों पर चालान ही पेश नहीं हुआ, चार्ज फ्रेम तो दूर की बात है. मोहाली के मटौर थाने के जांच अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि जांच जारी है, इसलिए चार्ज फ्रेम नहीं हो सका. जांच के बाद चालान पेश होगा.

और पढ़ें: श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद: मथुरा कोर्ट में आज फिर होगी सुनवाई, जानें पूरा मामला

गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी की गिरफ्तारी के एक दिन बादी ही  मोहाली पुलिस ने उनसे पूछताछ भी खत्म कर ली थी. इसके बाद अगले दिन अंसारी को कोर्ट में पेश किया गया.   कोर्ट में पुलिस ने कहा अंसारी से पूछताछ पूरी हो गई है. अब न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाए. कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में अंसारी को रोपड़ जेल भेज दिया. यानी 24 जनवरी 2019 के बाद से अंसारी रोपड़ जेल में है. इसके बाद वह सीधा अस्पतालों में इलाज के लिए तो बाहर आए लेकिन कोर्ट पेशी शारीरिक रूप से नहीं हुई.

हर बार कोर्ट में पुलिस अंसारी की सुरक्षा और सेहत की बात दोहराती रही. अंसारी आज तक जेल में बैठकर सिर्फ तारीख पर तारीख लेते रहे. हर 14 दिन बाद उन्हें फिर से 14 दिन बाद की तारीख मिलती रही.

8 बार लौटी यूपी पुलिस

2 सालों में यूपी पुलिस की टीम 8 बार अंसारी को लेने पंजाब आ चुकी है. लेकिन हर बार सेहत, सुरक्षा और कोरोना का कारण बताकर पंजाब पुलिस ने उसे सौंपने से मना कर दिया.

पुलिस के अनुसार अंसारी को डिप्रेशन, शुगर, व रीढ़ की बीमारियां हैं. डॉक्टरों ने उसे किसी अन्य जगह शिफ्ट करने से मना किया है. दुबे हत्याकांड के बाद अंसारी ने अपनी जान का खतरा बताया है, उसने पंजाब सरकार को पत्र लिखकर आशंका जताई है कि जैसे विकास दुबे की जीप पलट गई और उसकी जान चली गई, ऐसे मेरी भी जा सकती है. कोरोना काल के दौरान कोविड को भी एक कारण बताया गया है.

2 साल से जेल में-

- 08 जनवरी 2019 को मोहाली के एक बड़े बिल्डर की शिकायत पर मोहाली पुलिस ने 10 करोड़ की फिरौती मांगने का केस अंसारी के खिलाफ दर्ज किया.

- 12 जनवरी को प्रोडक्शन वारंट हासिल करने के लिए पुलिस कोर्ट पहुंची.

- 21 जनवरी 2019 को मोहाली पुलिस मुख्तार अंसारी को प्रोडक्शन वारंट पर यूपी से मोहाली ले आई.

- 22 जनवरी 2019 को अंसारी को मोहाली कोर्ट में पेश किया. एक दिन का रिमांड मिला.

- 24 जनवरी को न्यायिक हिरासत में अंसारी को रोपड़ जेल भेज दिया गया.

- 08 जनवरी 2019 को मोहाली के एक बड़े बिल्डर की शिकायत पर मोहाली पुलिस ने 10 करोड़ की फिरौती मांगने का केस अंसारी के खिलाफ दर्ज किया.

- 12 जनवरी को प्रोडक्शन वारंट हासिल करने के लिए पुलिस कोर्ट पहुंची.

- 21 जनवरी 2019 को मोहाली पुलिस मुख्तार अंसारी को प्रोडक्शन वारंट पर यूपी से मोहाली ले आई.

- 22 जनवरी 2019 को अंसारी को मोहाली कोर्ट में पेश किया. एक दिन का रिमांड मिला.

- 24 जनवरी को न्यायिक हिरासत में अंसारी को रोपड़ जेल भेज दिया गया.

दोनों सरकारों का तर्क

यूपी सरकार का -यूपी सरकार ने कहा है कि अंसारी पर 15 केस अभी दर्ज हैं और बाहुबली नेता गैंगस्टर की श्रेणी में आते हैं. वह पंजाब की जेल में मौज कर रहा है. उसके न आने से यूपी की अदालतों में उसके खिलाफ विभिन्न गंभीर मामलों में ट्रायल रुका हुआ है.

up-police mukhtar-ansari Yogi Government मुख्तार अंसारी Punjab Police पंजाब पुलिस योगी सरकार यूपी पुलिस Gangster Mukhtar Ansari गैंगस्टर मुख्तार अंसारी
Advertisment
Advertisment
Advertisment