राष्ट्रीय राजधानी से सटे यूपी के हाईटेक जिले गौतमबुद्ध नगर (Gautambuddh Nagar) जिला पुलिस में मंगलवार को पहला कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मिलने का मामला सामने आया. कोरोना पॉजिटिव पाये गये सब इंस्पेक्टर पुलिस जिला पुलिस कंट्रोल रूम यानि 112 डायल सेवा में तैनात हैं. जिला पुलिस में पहला कोरोना पॉजिटिव सब इंस्पेक्टर मिलने पर हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल पीड़ित सब इंस्पेक्टर को तत्काल चिकित्सा टीम के हवाले कर दिया गया है. पता यह किया जा रहा है कि इस सब इंस्पेक्टर के पीछे की चेन में कौन कौन पुलिसकर्मी, परिजन शामिल रहे हैं. जिनके बारे में पता चल चुका उन्हें होम क्वारंटाइन करा दिया गया है.
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में भी शराब पर कोरोना टैक्स (Corona Tax), पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) भी हो सकता है महंगा, योगी कैबिनेट (Yogi Cabinet) की बैठक आज
अब तक 66 जिलों को अपनी चपेट में ले चुका है
प्रदेश में कोरोना वायरस लगातार भयावह रूप लेता जा रहा है. तमाम कोशिशों के बावजूद संक्रमण अब तक 66 जिलों को अपनी चपेट में ले चुका है. मंगलवार को संक्रमण के 118 नए मामले सामने आए. संक्रमित लोगों में से अब तक 56 की मौत हो चुकी है और संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2,880 तक पहुंच गई है. संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में अब तक 640, लखनऊ में 231, गाजियाबाद में 104, नोएडा में 193, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर में 276, पीलीभीत में 3, मुरादाबाद में 116, वाराणसी में 68, शामली में 29, जौनपुर में 8, बागपत में 18, मेरठ में 163, बरेली में 10, बुलंदशहर में 56, बस्ती में 32, हापुड़ में 44, गाजीपुर में 6, आजमगढ़ में 8, फिरोजाबाद में 165, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 11, सहारनपुर में 205, शाहजहांपुर में 1, बांदा में 7, महाराजगंज में 7, हाथरस में 7, मिर्जापुर में 3, रायबरेली में 46 लोग संक्रमित हो गए हैं.
यह भी पढ़ें- 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामले पर आज आएगा फैसला, 4 लाख अभ्यर्थियों को है इंतजार
अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है
इसी तरह औरैया में 13, बाराबंकी में 2, कौशांबी में 2, बिजनौर में 34, सीतापुर में 20, प्रयागराज में 10, मथुरा में 32, बदायूं में 16, रामपुर में 25, मुजफ्फरनगर में 24, अमरोहा में 32, भदोही में 2, इटावा में 3, कासगंज में 6, संभल में 21, उन्नाव में 3, कन्नौज में 7, संत कबीर नगर में 26, मैनपुरी में 8, गोंडा में 8, मऊ में 1, एटा में 11, सुल्तानपुर में 3, अलीगढ़ में 43, श्रवास्ती में 7, बहराइच में 15, बलरामपुर में 1, अयोध्या में 1, जलौन में 5, झांसी में 15, गोरखपुर में 3, कानपुर देहात में 2, सिद्धार्थनगर में 14, देवरिया में 2, महोबा में 2, कुशीनगर में 1 और अमेठी में भी 1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है. सुकून की बात यह कि अभी तक 987 लोग स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं.