Ghaziabad News: 'तुम्हारा प्यार है तो तुम ही निपटाओ', इतना सुनते ही पत्नी ने अपने लवर की ले ली जान

Ghaziabad: अब तक हम सुनते आ रहे थे कि पत्नी अपने लवर के साथ मिलकर पति को मौत की नींद सुलाती है. इस बार महिला ने अपने लवर को ही पति के साथ मिलकर मार डाला.

Ghaziabad: अब तक हम सुनते आ रहे थे कि पत्नी अपने लवर के साथ मिलकर पति को मौत की नींद सुलाती है. इस बार महिला ने अपने लवर को ही पति के साथ मिलकर मार डाला.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Ghaziabad murder

Ghaziabad murder Photograph: (social)

Ghaziabad Crime News: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति के साथ मिलकर पूर्व प्रेमी की बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर लिया है.

ये है पूरा मामला

Advertisment

मामला गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम इलाके का है, जहां रहने वाली प्रियंका नामक महिला के मायके पक्ष से एक व्यक्ति अब्दुल वाहिद के साथ प्रेम संबंध थे. यह बात जब प्रियंका के पति अमित चौधरी को पता चली तो उसने पत्नी से साफ कहा कि वह अब्दुल से सभी रिश्ते खत्म कर दे और उसे दोबारा यहां नहीं देखना चाहिए.

प्रियंका के घर पहुंचा प्रेमी

हालांकि, 24 जून को अब्दुल वाहिद एक बार फिर प्रियंका के घर पहुंच गया. इस पर प्रियंका ने अपने पति अमित को फोन कर घर बुलाया. दोनों के बीच पहले कहासुनी हुई और फिर गुस्से में आकर अमित ने कहा कि उसे मार डालो. प्रियंका ने कमरे से लोहे की पाइप उठाकर अब्दुल के सिर पर जोरदार वार किया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

ऐसे ठिकाने लगाई लाश

हत्या के बाद दोनों ने अब्दुल की मोपेड पास की झाड़ियों में खड़ी कर दी और शाम को शव को चादर में लपेटकर अपनी टैक्सी में डाल दिया. रास्ते में चलते हुए उन्होंने अब्दुल का मोबाइल सिकंदराबाद के पास सड़क किनारे फेंक दिया और शव को बुलंदशहर के जहांगीराबाद क्षेत्र में झाड़ियों में फेंककर अनूपशहर स्थित अपने घर चले गए.

कुछ दिनों तक छिपने के बाद जब उन्हें लगा कि पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है, तो वे फिर से अपने गाजियाबाद स्थित घर लौट आए. लेकिन पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दोनों को दबोच लिया.

ऐसे हुआ वारदात का खुलासा

बता दें कि अब्दुल वाहिद के लापता होने की शिकायत उसके बेटे हामिद अली ने दर्ज कराई थी. शव बरामद होने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. पूछताछ में प्रियंका ने पूरी साजिश की जानकारी दी. फिलहाल, पुलिस अब मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है. हत्या में इस्तेमाल हथियार और वाहन को जब्त कर लिया गया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

यह भी पढ़ें: Ghaziabad News: मुरादनगर थाने के बाहर बदमाशों ने युवक को किया गोलियों से छलनी, हत्या कर मौके से फरार हुए आरोपी

ghaziabad crime news up crime news in hindi up Crime news Ghaziabad News Ghaziabad News Hindi up news in hindi Uttar Pradesh UP News state news state News in Hindi
Advertisment