उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक नौकरानी की घिनौनी हरकत ने देश भर में हड़कंप मचा दिया है. पुलिस की पूछताछ में इस नौकरानी ने खुलासा किया कि उसने मूत्र मिलाकर रोटियां बनाने का काम क्यों किया, जिससे अधिकारी भी चकित रह गए हैं. मामला क्रासिंग रिपब्लिक इलाके का है, जहां एक कारोबारी के घर पिछले आठ साल से घरेलू सहायिका के रूप में काम कर रही रीना को मूत्र मिलाकर रोटियां बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
नौकरानी रीना ने बताई वजह
जब पुलिस ने रीना से उसकी हरकत के पीछे की वजह पूछी, तो उसने पहले इनकार किया. लेकिन जब पुलिस ने उसे सीसीटीवी फुटेज दिखाया, तो उसने चार महीनों से यह काम करने की बात स्वीकार कर ली. रीना ने बताया कि परिवार के सदस्य उसे बार बार डांटते थे और उसके काम में कमियां निकालते थे, जिससे वह अपमानित महसूस करती थी. इस अपमान का बदला लेने के लिए उसने रोटियों में मूत्र मिलाना शुरू किया.
'रोटियां खिलाने पर मिलता था सुकुन'
उसने कहा कि जब वह मूत्र मिलाकर बनाई गई रोटियां परिवार को परोसती और वे उन्हें खाते थे, तो उसे सुकून मिलता था और उसका बदला पूरा होता था. पुलिस अधिकारियों के लिए यह खुलासा चौंकाने वाला था. रीना बुलंदशहर के खुर्जा की निवासी है और रियल एस्टेट कारोबारी के घर पिछले आठ साल से काम कर रही थी.
लीवर और पेट की बीमारी से पीड़ित परिवार
इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब कारोबारी परिवार को पिछले कुछ महीनों से लिवर और पेट की बीमारी से पीड़ित होने पर संदेह हुआ. परिवार ने रसोई में छिपे कैमरे लगवाए और जब उन्होंने रिकॉर्डिंग देखी, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. फुटेज में रीना को बर्तन में मूत्र करने और फिर उसी से आटा गूंथकर रोटियां बनाते हुए देखा गया. इसके बाद परिवार ने मंगलवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, और बुधवार को रीना को गिरफ्तार कर लिया गया.