उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल जाती है. यहां खेत में मृतका के शव की हालत ऐसी थी कि देखने वाले की रूह कांप जाए. मामला जिले के मोदीनगर स्थित कोतवाली क्षेत्र के गांव खंजरपुर का है. मृतका की उम्र करीब 35 वर्ष सामने आई है, जिसके गले और सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं. पुलिस का कहना है कि शव की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि तमाम प्रयास के बावजूद भी लाश की शिनाख्त कर पाना मुश्किल हो रहा है. फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ताकि आगे की कार्रवाई हो सके.
कैसे मिली पुलिस को खबर
पुलिस के अनुसार खंजरपुर गांव के किसान मंजीत की गन्ने की फसल खड़ी है, उन्होंने ईख बांधने के लिए गुरुवार को कामगार पालू को खेत में भेजा था. जब पालू खेत पर पहुंचे तो महिला की लाश दिखाई दी, जिसे देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. देखते ही देखते चर्चा जंगल की आग की तरह पूरे गांव में फैल गई. घटनास्थल पर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए. इसके बाद फौरन डायल 112 को सूचित किया गया, जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे.
मामले पर क्या बोले डीसीपी
इस सनसनीखेज वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी, एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके साथ ही फोरेंसिक टीम को भी वारदात स्थल पर बुलाया गया. जरूरी साक्ष्य टीम ने एकत्र किये. महिला की शिनाख्त के लिए आसपास के गांवों से लोगों को बुलाया गया. लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. पुलिस ने थाने में दर्ज गुमशुदगी से भी महिला की शिनाख्त की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली।
दुष्कर्म का एंगल भी आया सामने
पुलिस सूत्रों की मानें तो महिला को घसीटने के निशान भी पाए गए हैं. ऐसे में पूरा शक जाताया जा रहा है कि हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के इरादे से यहां फेंका गया है. महिला के कपड़े भी अस्त व्यस्त मिले हैं. ऐसे में पुलिस दुष्कर्म के एंगल पर भी जांच कर रही है. चूंकि शव दो दिन पुराना बताया जा रहा है. लेकिन थाने में सूचना नहीं हैं. ऐसे में महिला मोदीनगर से बाहर की भी हो सकती है.
आसपास के जिलों में टीम एक्टिव
महिला की पहचान करने के लिए पुलिस ने आसपास के जिलों में टीम भेजी है. वहां के थानों में दर्ज गुमशुदगी से महिला की शिनाख्त कराने की कोशिश करेंगे. उसी से मौत का सही कारण पता चल सकेगा. फिलहाल, हर एंगल पर पुलिस जांच कर रही है. बहुत जल्द घटना से पर्दा उठाया जाएगा.