Advertisment

Ghaziabad: पुलिस कमिश्नरेट ने हरिद्वार से मंगाया गया 1000 लीटर गंगाजल, जानें क्यों?

गाजियाबाद के दूधेश्वरनाथ महादेव मठ मंदिर में कावड़ लाने वालों की सुविधा के लिए की ये व्यवस्था की गई है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Kanwar yatra

Kanwar yatra( Photo Credit : social media )

Advertisment

लाखों की संख्या में शिव भक्त हरिद्वार की हर की पौड़ी से कांवर लेकर गाजियाबाद से होते हुए अलग-अलग जिलों, राज्यों से हरियाणा राजस्थान तक पैदल जाते हैं. गाजियाबाद डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि गाजियाबाद के दूधेश्वरनाथ महादेव मठ मंदिर में भी लाखों की संख्या में शिव भक्त शिवरात्रि पर कावड़ लाने के बाद भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं लेकिन ऐसे में कई बार रास्ते में कांवर ला रहे शिव भक्तों की कावड़ खंडित हो जाता है या फिर जल गिर जाता है. इसकी वजह से लॉ एंड आर्डर की स्थिति खराब होने की आशंका रहती है. उसी  को ध्यान में रखकर गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट द्वारा 1000 लीटर गंगाजल हर की पौड़ी से मंगवाया गया है,

ये भी पढ़ें : Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र की राजनीति में शरद पवार पलट सकते हैं पासा, संकट से इस तरह निपटेंगे

इसका वीडियो भी बनवाया गया है. जल मंगवाने के पीछे का मकसद है कि जिस भी कावड़िए का जल खंडित हो जाता है या कांवर किसी वजह से खो जाती है तो उसे यहां से जल पुलिस द्वारा दिया जाए डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि जनपद के 20 से ज्यादा थानों के अंदर मंगवाए गए जल को 20-20 लीटर की कैन में भरकर रखवा दिया गया है ताकि जरूरत पड़ने पर जल का इस्तेमाल किया जा सके. 

साथ ही डीसीपी सिटी ने ये भी बताया कि शिवभक्त कांवड़ियों को इस बात का विश्वास रहे कि जल हर की पौड़ी का है, इसको लेकर वीडियो और बैनर भी गाजियाबाद में लगाए जाएंगे. डीसीपी सिटी ने बताया कि सिटी जॉन के अंदर 40 शिविर लगाने का अब तक आवेदन आ चुका हैं. इसमें 15 को परमिशन दी जा चुकी  है. कावड़ियों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इस बात का खास ध्यान गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर द्वारा रखा जा रहा है. गाजियाबाद के घंटाघर कोतवाली थाना के अंदर तीन बड़ी 20-20 लीटर की गंगाजल से भरी हुई कैन रखी हुई है. जिन्हें हरिद्वार की हर की पौड़ी से भरकर मंगवाया गया है. इसी प्रकार से 20 अलग-अलग थानों में गंगाजल से भरी हुई केन रखवा दी गई है ताकि किसी भी शिव भक्तों को कोई परेशानी न हो.

 

HIGHLIGHTS

  • 1000 लीटर गंगाजल हर की पौड़ी से मंगवाया गया है
  • जनपद के 20 से ज्यादा थानों के अंदर मंगवाए गए जल के कैन
  • 40 शिविर लगाने का अब तक आवेदन आ चुका हैं
newsnation newsnationtv haridwar gangajal Ghaziabad Police Kanwar Yatra Ghaziabad Police Commissionerate Gangajal from Haridwar Kanwar Yatra update
Advertisment
Advertisment
Advertisment