पश्चिमी यूपी व आस पास के राज्यो में प्रसिद्ध सहारनपुर में गोगा जहारवीर महाराज के छड़ी मेले का आज से आगाज हो गया है । दो साल कोरोना के चलते मेला स्थगित रहा.पश्चिमी यूपी के अलावा हरियाणा उत्तराखंड से लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां आते है मान्यता है की सच्ची श्रद्धा से श्री गोगा जाहरवीर के दरबार में केवल एक छड़ी चढ़ाने से हर मुराद पूरी होती है। यह मान्यता सालों से चली आ रही है। यही वजह है कि जाहरवीर गोगावीर की म्हाड़ी पर श्रद्धा के पुष्प और नीले रंग के कपड़े में लिपटी मोरपंख लगी छड़ी को लेकर पदयात्रा करते हुए बाबा की म्हाड़ी तक पहुंचने की होड़ लगी रहती है।
श्री जाहरवीर की महिमा और उनके पराक्रम का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सहारनपुर के गंगोह रोड पर स्थित उनकी म्हाड़ी पर प्रति साल न केवल वेस्ट यूपी बल्कि दूसरे अन्य राज्यों से भी लाखों श्रद्धालु यहां पर पहुंचते हैं। उनकी स्मृति में यहां पर नगर निगम की ओर से पंद्रह दिवसीय मेले का आयोजन भी किया जाता है। ऐसी धारणा है कि श्री गोगा जाहरवीर ऐसे देवता है जो अपने भक्तों की मुरादों को पूरा करने में देरी तक नहीं लगाते हैं । जिसके चलते हर वर्ष यहां लाखो श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ती है ।
वही मेले में लाखों श्रद्धालुओ की भीड़ के चलते पुलिस व्यवस्था भी चाक चौबंद की गई है जगह जगह पुलिस व पीएसी के जवान तैनात किए गए है इसके अलावा सादे वर्दी में भी पुलिस तैनात की गई है साथ ही मेले के लिए अलग से मेला कोतवाली की भी स्थापना की गई है आज से अगले 5 दिनों तक रोजाना श्रद्धालु यहाँ बाबा के दर पर छड़ी चढ़ाने आएंगे उसके बाद फिर एक 15 दिवसीय मेला आयोजित किया जाएगा जिसमे कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे
Source : Vikas Kapil