Advertisment

माला-माल हो जाएंगे यूपी के किसान, सरकार के एक फैसले से बढ़ेगी तीन गुना कमाई

Good News for UP Farmers: उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. आलू के सबसे बड़ा उत्पादक राज्य यूपी के किसान माला-माल होने वाले हैं. केंद्र सरकार ने आलू को लेकर बड़ा फैसला लिया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
UP farmers

माला-माल हो जाएंगे यूपी के किसान

Advertisment

Good News for UP Farmers: उत्तर प्रदेश के किसान जल्द ही माला-माल होने वाले हैं. कुछ ही दिनों में किसानों की कमाई तीन गुना बढ़ जाएगी. यूपी के किसानों के लिए यह खुशखबरी केंद्र सरकार की तरफ से आई है. दरअसल, उत्तर प्रदेश आलू का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है. यूपी में आलू की पैदावर लगभग हर किसान करता है. वहीं, केंद्र सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत समुद्र के रास्ते सब्जियों का निर्यात करने का फैसला किया है. केंद्र सरकार जिन सब्जियों का निर्यात करेगी, उसमें आलू की फसल भी शामिल है. 

यूपी के किसान हो जाएंगे माला-माल

आलू के विदेशों में निर्यात से सबसे ज्यादा फायदा यूपी के किसानों को ही होगा. योगी आदित्यनाथ ने  की सरकार हमेशा से आलू फसलों को लेकर संवेदनशील रही है. अपने पहले ही शासनकाल में योगी सरकार ने ही मंदी से प्रभावित प्रदेश के किसानों के लिए बाजार हस्तक्षेप योजना शुरू की थी.

यह भी पढ़ें- क्या करें योगी सरकार? मुआवजा मिलने के बाद भी जमीन देने को तैयार नहीं जमींदार

योगी सरकार किसानों पर दे रही विशेष ध्यान

प्रदेश के इतिहास में यह पहली बार हुआ था. इतना ही नहीं इसके बाद से ही ना सिर्फ योगी सरकार आलू किसानों के लिए बेहतर गुणवत्ता के बीज उपलब्ध करा रही है बल्कि फसलों के बदले उचित दाम भी दिलवा रही है. यूपी की राजधानी लखनऊ, आगरा, मेरठ, बरेली, फिरोजाबाद, मथुरा, कन्नौज, बाराबंकी, फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद में आलू की सबसे ज्यादा उपज होती है.

यह भी पढ़ें- कभी नहीं होगी पैसों की कमी, ये काम बना देगा धनवान

सबसे बड़ा आलू उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश

यूपी में प्रति हेक्टेयर 25.48 मीट्रिक टन है. योगी सरकार केंद्र सरकार की मदद से आगरा में CPI सेंटर भी खोल रही है. इस सीपीआई सेंटर को 120 करोड़ की लागत से खोला जा रहा है. यहां आलू के भंडारण क्षमता को बढ़ाने के लिए खोला जा रहा है. यूपी के किसान आलू के बिना बेहतर आमदनी की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. यूपी के आधे से ज्यादा किसान आलू की खेती पर निर्भर करते हैं. अब विदेशों में आलू के निर्यात से आलू उत्पादक किसानों को स्थिरता मिलेगी. 

UP News Yogi Adityanath Utility News UP Farmers
Advertisment
Advertisment
Advertisment