गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी को लेकर पुलिस जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है. वैसे-वैसे नई बातें निकलकर सामने आ रही हैं. हमलावर के पकड़े जाने पर पुलिस के उच्च अधिकारी पहले उसे सिरफिरा और सनकी मान रहे थे. लेकिन जांच में ऐसे तथ्य सामने आए हैं कि अधिकारियों के होश उड़ गए हैं. इंटरनेट एवं सोशल मीडिया का माहिर मुर्तजा कुछ प्रतिबंधित साइट से भी जुड़ा हुआ था. मुर्तजा उनकी गतिविधियों में कितना संलिप्त था, टीम उसकी जांच कर रही है. हाल ही में मुर्तजा ने एक नया और महंगा लैपटॉप भी खरीदा था. 10 मार्च को कोरियर से उसके घर लैपटॉप पहुंचा. उस लैपटॉप की कीमत करीब एक लाख रुपये है. हालांकि उसके पिता मुनीर अहमद अब्बासी ने बताया कि उसका पुराना लैपटॉप खराब होने के कारण उसे नया खरीदने के लिए पैसे दिए थे.
ये भी पढ़ें: शिनाख्त विधेयक के बाद अब कैदियों-जेल पर मॉडल एक्ट ला रही मोदी सरकार
एटीएस व पुलिस की टीम 24 घंटे से मामले की जांच कर रही है. इस दौरान आरोपी मुर्तजा के पास से अरबी भाषा में लिखी किताबें और लैपटॉप में जाकिर नाइक के वीडियो मिले हैं, पूछताछ में पता चला है की आरोपी महाराज गंज और नेपाल के मदरसों में भी जाता था. मुर्तज़ा के मददगार लोगों की धरपकड़ जारी है. ATS को पता चला है कि मुर्तजा को महाराजगंज से दो युवक बाइक पर बैठाकर लाए और मठ के पास उतार कर भाग गए. दोनों मददगार ATS की हिरासत में हैं, नेपाल बॉर्डर पर ही मुर्तजा ने हमले के लिए हथियार खरीदा था. इस दौरान पूछताछ के लिए छह से ज्यादा लोग ATS की हिरासत में हैं. उधर मुर्तजा के पिता का कहना है कि ATS ने इस महीने दो अप्रैल को उनके घर पर छापा मारा था, पुलिस की 5 टीमें इस मामले की जांच कर रही हैं.
एटीएस व पुलिस की टीम 24 घंटे से मामले की जांच कर रही है. इसमें यह साफ हो चुका है कि केमिकल इंजीनियर मुर्तजा के इरादे ठीक नहीं थे. वह चाहता तो घर के पास ही चौराहे पर पुलिस कर्मियों पर हमला करके अपना मंसूबा पूरा कर लेता. मगर वह गोरखनाथ मंदिर गेट पर गया. वहां उसने सुरक्षा कर्मचारियों पर हमला किया. काफी देर तक हाथ में धारदार हथियार लेकर वह उत्पात मचाता रहा. इस दौरान पुलिस कर्मियों ने धैर्य और साहस से काम लिया. यदि पुलिस कर्मचारी गोली चलाते तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. उस समय मंदिर में जाने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था.
HIGHLIGHTS
- ATS ने महाराजगंज से दो संदिग्ध को हिरासत में लिया
- मुर्तज़ा का आतंकी कनेक्शन तलाशने नेपाल गई ATS की टीम
- मुर्तज़ा के मोबाइल, लैपटॉप से कई अहम सुराग ATS के हाथ लगे