योगी के गृह क्षेत्र गोरखपुर को नहीं मिली स्मार्ट सिटी की टॉप 100 सूची में भी जगह

केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के स्मार्ट सिटी की सूची में गोरखपुर का नाम टॉप हंड्रेड में भी नहीं आ पाया है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
योगी के गृह क्षेत्र गोरखपुर को नहीं मिली स्मार्ट सिटी की टॉप 100 सूची में भी जगह

फाइल फोटो

Advertisment

केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के स्मार्ट सिटी की सूची में गोरखपुर का नाम टॉप हंड्रेड में भी नहीं आ पाया है. यह तब है जब सीएम योगी आदित्यनाथ हजारों करोड़ की परियोजनाओं की सौगात गोरखपुर को दे चुके हैं और लगातार गोरखपुर के डेवलपमेंट को लेकर काम जारी है. यहां के स्थानीय लोगों का मानना है कि मुख्यमंत्री का प्रयास काफी अच्छा है, लेकिन गोरखपुर नगर निगम के अधिकारी और जिला प्रशासन के लोग स्मार्ट सिटी के सभी मानकों को पूरी तरह से अनदेखा कर देते हैं.

यह भी पढ़ेंः नौकरी पाने का सुनहरा मौका, योगी सरकार लगा रही है रोजगार मेला

शहर में हर तरफ गंदगी का आलम है, नालियां चोक पड़ी है. इसके साथ ही स्वच्छ भारत अभियान का भी कोई असर यहां पर देखने को नजर नहीं आता है. इसके साथ ही सड़कों के किनारे पैदल चलने वाले लोगों के लिए बनी जगहों पर हर तरफ अतिक्रमण हुआ है. ऐसे में गोरखपुर के डेवलपमेंट को लेकर के जो भी प्रयास चल रहे हैं, वह पूरी तरह से सफल नहीं हो पा रहे हैं और शहर का नाम स्मार्ट सिटी की सूची में नहीं आ पा रहा है.

यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद बीजेपी करने जा रही अब ये काम

गौरतलब है कि स्मार्ट सिटी की टॉप टेन रैंकिंग में मात्र उत्तर प्रदेश का एक शहर शामिल है. रैंकिंग में कानपुर शहर आठवें पायदान पर है. जबकि देश के 100 शहरों की स्मार्ट सिटी रैंकिंग में राज्य के मात्र 10 शहर ही हैं. इसमें आगरा को 11वां, प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को 13वां, लखनऊ को 45वां,  प्रयागराज को 51वां, अलीगढ़ को 55वां, झांसी को 60वां, बरेली को 89वां, सहारनपुर को 96वां और मुरादाबाद को 97वां स्थान मिला है.

यह वीडियो देखेंः 

gorakhpur Cm Yogi Adithyanath Smart City
Advertisment
Advertisment
Advertisment