Advertisment

सीएम योगी की पहल के बाद स्मार्ट सिटी बनने की तरफ अग्रसर है गोरखपुर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल के बाद गोरखपुर अब स्मार्ट सिटी बनने की तरफ अग्रसर है. इसे लेकर शहर के सभी चौराहों को हाईटेक ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम से लैस किया जा रहा हैस लेकिन इसके बावजूद लोग ट्रैफिक रूल को न तो पूरी तरह से फॉलो करते थे और न...

author-image
Shravan Shukla
New Update
Gorakhpur Trafic Police

Gorakhpur Trafic Police ( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल के बाद गोरखपुर अब स्मार्ट सिटी बनने की तरफ अग्रसर है. इसे लेकर शहर के सभी चौराहों को हाईटेक ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम से लैस किया जा रहा हैस लेकिन इसके बावजूद लोग ट्रैफिक रूल को न तो पूरी तरह से फॉलो करते थे और न ही सड़कों पर हेलमेट लगाकर निकलते थे. पिछले एक महीने से गोरखपुर के ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा परिवर्तन नजर आ रहा है. ट्रैफिक विभाग की सख्ती और ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर रामवृक्ष यादव की सक्रियता की वजह से इस समय गोरखपुर के किसी भी चौराहे पर ना तो जाम की स्थिति नजर आ रही है और न ही लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं.

ट्रैफिक पुलिस के एसआई रामवृक्ष यादव ने झोंकी पूरी ताकत

इस समय शहर में 95 फ़ीसदी से अधिक लोग हेलमेट लगाकर चलना शुरू कर दिए हैं. ट्रैफिक विभाग के सब इंस्पेक्टर रामवृक्ष यादव और उनकी टीम के द्वारा सुबह से लेकर रात तक शहर के अलग-अलग चौराहों पर सघन जांच और हेलमेट के लिए छेड़े गए विशेष अभियान की वजह से आज लोग नियमों को तोड़ने से पहले एक बार जरूर सोचने पर मजबूर होते हैं. रामबृक्ष पहले तो लोगों को हेलमेट नहीं लगाने के दुष्परिणाम बताते हैं और अगर दोबारा वही व्यक्ति ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है उसका चालान किया जाता है. चाहे गर्मी हो या बरसात रामबृक्ष और उनकी पूरी टीम गोरखपुर के चौराहों पर लगातार काम करते हुए दिखाई दे जाती है.

ट्रैफिक सिग्नल के पालन से नहीं लगता जाम

ट्रैफिक विभाग की सक्रियता को लेकर आम लोग भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि पहले जाम की समस्या से हर चौराहे पर लोगों को घंटों जूझना पड़ता था, लेकिन आज ट्रैफिक विभाग की सक्रियता की वजह से लोग चौराहों पर लगे ट्रैफिक सिग्नल का पूरी तरह से पालन करते नजर आते हैं. जाम की समस्या लगभग खत्म सी हो गई है. 50 की उम्र पार कर चुके रामप्रीत यादव जिस सक्रियता से चौराहों पर भागते दौड़ते नजर आते हैं और लोगों को ट्रैफिक का पाठ पढ़ाते दिखाई देते हैं, उसे देखकर अब लोगों खुद ही नियमों का पालन करना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें: जापान: पूर्व पीएम शिंजो आबे की हालत नाजुक, पीएम मोदी ने हमले को बताया दुखद

चालान की संख्या गिरी, लोग कर रहे रूल फॉलो

शहर में पिछले महीने तक जहां हर रोज 2000 से 3000 चालान हुआ करते थे आज यह संख्या घटकर 400 से 500 तक पहुंच रही है और बड़े चालान के डर की वजह से अब लोगों ने खुद ही हेलमेट और सीट बेल्ट लगाना शुरू कर दिया है. ट्रैफिक विभाग में सब इंस्पेक्टर रामवृक्ष यादव इसके पहले देवरिया में तैनात थे जहां पर उन्होंने पूरी तरह से ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर ला दिया था और अब गोरखपुर में उनकी टीम की सक्रियता के बाद से शहर के चौराहों पर बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है.

HIGHLIGHTS

  • गोरखपुर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार
  • ट्रैफिक नियमों का पालन कर रहे लोग
  • सीएम योगी की ख्वाइश, जल्द स्मार्ट बने गोरखपुर
gorakhpur सीएम योगी Traffic Police गोरखपुर
Advertisment
Advertisment