ग्रेटर नोएडा में कार में आग लगने की घटनाएं इन दिनों लगातार सामने आ रही हैं. मंगलवार को एक ब्रेजा कार में आग लग गई. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन मार्केट इलाके में हुई इस घटना के चलते वहां पर भगदड़ जैसा माहौल हो गया.
थाना सेक्टर-142 क्षेत्र के अंतर्गत शाहदरा मार्केट में पारस टेरा सोसाइटी के सामने ब्रेजा कार नंबर डीएल 9सीवी 6780 में आग लग गई. फायर ब्रिगेड की सहायता से आग बुझा दी गई. मगर कोई जनहानि नहीं हुई. शुरुआती जांच में आग लगने का कारण गाड़ी की वायरिंग गर्म होना प्रतीत हो रहा है. फिलहाल मामले की जांच लोकल पुलिस द्वारा की जा रही है. खास बात यह कि खड़ी गाड़ी में अचानक आग लगने से मार्केट इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लोग आसपास दौड़ने-भागने लगे. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.
लगातार आग लगने की घटनाएं आम होती जा रही हैं. फिलहाल गनीमत की बात है कि अभी तक की घटनाओं में कार में ही आग लगने की बात सामने आई है, जबकि किसी को जनहानि नहीं हुई है, लेकिन इसके पीछे क्या वजह है यह देखना बेहद जरूरी होगा.
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS