ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सदर तहसील के 10 बड़े बकाएदारों की संपत्ति की कुर्क

सभी बकाएदार बड़े बिल्डर हैं, जिन पर 500 करोड़ रुपये से अधिक बकाया है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सदर तहसील के 10 बड़े बकाएदारों की संपत्ति की कुर्क

प्रशासन ने 10 बड़े बकाएदारों की संपत्ति कुर्क की है.

Advertisment

ग्रेटर नोएडा जिला प्रशासन ने सदर तहसील के 10 बड़े बकाएदारों की संपत्ति कुर्क की है. सभी बकाएदार बड़े बिल्डर हैं, जिन पर 500 करोड़ रुपये से अधिक बकाया है. इससे पहले प्रशासन की टीम कुछ बकाएदारों से वसूली भी कर चुकी है. बताया जा रहा है कि पूरा बकाया जमा नहीं करने पर यह कार्रवाई की गई है. प्रशासन अब जब्त संपत्ति को नीलाम करेगा. डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर प्रशासन की टीम लगातार बड़े बकाएदारों से वसूली के लिए अभियान चल रही है. सदर तहसील के एसडीएम की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 बड़े बकाएदारों की संपत्ति कुर्क की है.

यह भी पढ़ें- योगी सरकार के मंत्री और विधायक के बिगड़े बोल-आसुरी शक्ति हैं मुस्‍लिम, भारत को निगल लेंगे

इनमें ग्रीनवे इंफ्राटेक्चर प्राइवेट लिमिटेड, एसडीएस इंफ्राकॉन, शुभकामना बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड, ज्योति फाउंडेशन, बीटीएस इंफ्रा एंड डेवलपर्स, एकदंत बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड, जीबीजी प्रॉजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड, बिल्डर पुष्पेंद्र निवासी गाजियाबाद, बिल्डर जयराम शर्मा निवासी गाजियबाद और बिल्डर जीत सिंह उर्फ जीता रामपुर बांगर शामिल हैं.

Source : News Nation Bureau

Greater Noida Defaulters Recovery from the defaulters
Advertisment
Advertisment
Advertisment