Advertisment

Greater Noida में हो गया हादसा! बिल्डिंग की 27वीं मंजिल से गिरी मासूम, गंभीर हालत में पहुंचाया अस्पताल

Greater Noida: गौड़ सिटी 2 के 14 एवेन्यू की 27वीं मंजिल में रहने वाले बच्ची के पिता गौरव भट्ट ने इस घटना को लेकरबताया कि ड्राइंग रुम में उनकी दो साल तीन महीने की बच्ची खेल रही थी. इस दौरान ड्राइंग रुम का दरवाजा उसने खोल लिया और

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Gaur City child fell from 27th floor
Advertisment

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक खौफनाक घटना घट गई. यहां 27वीं मंजिल से गिरकर दो साल की मासूम बच्ची घायल हो गई है. यह दर्दनाक हादसा ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी 2 के 14 एवेन्यू  का बताया जा रहा है. यहां शुक्रवार की दोपहर गिरकर एक मासूम बच्ची 12वीं मंजिल पर आ अटकी. घटना की सूचना मिलते ही परिजन आनन-फानन में बच्ची को घायल अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बच्ची का इलाज जारी है.

परिजनों ने बताई वजह

मिली जानकारी के मुताबिक गौड़ सिटी 2 के 14 एवेन्यू की 27वीं मंजिल में रहने वाले गौरव भट्ट ने बताया कि ड्राइंग रुम में उनकी दो साल तीन महीने की बच्ची अन्नया खेल रही थी. इस दौरान ड्राइंग रुम का दरवाजा उसने खोल लिया और बाहर खेलने के लिए निकल गई. उस समय वह आफिस की मेल चेक कर रहे थे. इस बीच खेलते समय किसी तरह फिसल कर अचानक 27वीं से नीचे 12वीं मंजिल जा गिरी. 

बच्ची के पिता ने बताया कि बालकनी की रेलिंग में गेप है. वह उसी से नीचे गिर गई. जिस समय यह घटना घटी उस समय बच्ची की मां खाना बना रही थी, जिसकी वजह से बच्ची पर ध्यान नहीं जा पाया. गनीमत रही कि मासूम बच्ची 12वीं मंजिल की बालकनी में जा फंसी.

बच्चों की सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवाल

अगर बच्ची जमीन पर आकर गिरती तो बड़ा हादसा हो सकता था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें बच्ची के परिजन उसको गोद में उठाकर लेकर जाते हुए दिखाई देते नजर आ रहे हैं. पिता गौरव ने बताया कि दिल्ली के एक निजी अस्पताल में बेटी का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने बताया है कि उसकी हालत स्थिर है. घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोग हाईराइज इमारतों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं. स्थानीय निवासियों ने बालकनी में अतिरिक्त सुरक्षा उपायों की मांग की है.

UP News up latest news Greater Noida News Greater Noida West greater noida news today
Advertisment
Advertisment
Advertisment