आम आदमी पार्टी ने आगामी चुनावों को लेकर सदस्यता अभियान को भी तेज कर दिया है. इस कड़ी में रविवार को बड़ी संख्या में लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली. कांग्रेस के साथ प्रसपा सैनिक प्रकोष्ठ और डॉक्टरों ने भी बड़ी संख्या में सदस्यता ग्रहण की. निवर्तमान अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने पार्टी से जुड़ने वालों को सदस्यता दिलाई. उन्होंने कहा कि सभी नए सदस्य दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के मॉडल से प्रभावित होकर पार्टी से जुड़े हैं. अब पार्टी 2024 चुनाव की तैयारी में जुट गई है. इसी को लेकर पार्टी की तैयारी कर रही है. सूबे के हर जनपद में कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : बहुत काम की है LIC की यह स्कीम, हर महीने मिलेंगे 12,000 रुपये
गोमतीनगर स्थित प्रदेश कार्यालय में सदस्यता लेने वालों में कई जिलों के लोग रहे. कांग्रेस के गौतमबुद्ध नगर के व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व उपाध्यक्ष गौरव खंडेलवाल, लखनऊ से डॉ अनूप कुमार, प्रसपा के अल्पसंख्य प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सचिव सैयद साबिर अली, प्रसपा पूर्व प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मोहम्मद इरफान, प्रसपा सैनिक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी इंद्र प्रकाश, पूर्व जिला अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ श्रीमती सुनीता देवी, पूर्व नगर सचिव सैनिक प्रकोष्ठ आशीष कुमार, जिला सचिव अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ विशाल अलवासिस, लेफ्टिनेंट रमेश कुमार, सुनील सिंह, मोहित शुक्ला, रोहित कुमार, राजेन्द्र सिंह, अक्षय करोलिया, पवन शर्मा, शिव करन सिंह, सत्यम सिंह, डॉ अतुल कुमार, डॉ दीपक वर्मा, महेश, डॉ रमजान, सवितेन्द्र, डॉ इश्तयाक खान, डॉ अवसर अहमद ने पार्टी की सदस्यता ली.
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दिनेश सिंह पटेल, डॉ एस पी पांडे, रितु अग्रवाल डॉ ज्ञान प्रकाश, नूर सिद्दीकी शामिल थे. कैंट विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी इंजीनियर अजय कुमार भी कार्यक्रम में शामिल रहे.
Source : News Nation Bureau