Gyanvapi-Sringar Gauri Case Live Updates: वाराणसी में ज्ञानवापी-शृंगार गौरी पूजा मामले में केस की सुनवाई हो रही है. फैसला किसी भी वक्त आ सकता है. ये सुनवाई सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट में महेंद्र कुमार पांडेय की अदालत में चली. इस मामले में आज ही फैसला आने की उम्मीद थी. वहीं, दूसरे मामले में ज्ञानवापी परिसर के अंदर वुजूखाने में मिले कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग से जुड़ी याचिका की सुनवाई अलग कोर्ट में चली. इस मामले की सुनवाई जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की कोर्ट में हुई. इस मामले में शिवलिंग की कार्बन डेटिंग कराने की मांग की गई है, ताकि ये पता चल सके कि कथिर रूप से मिला शिवलिंग कितना पुराना है और हिंदुओं की मांग है कि जल्द से जल्द शिवलिंग को हिंदू समाज को सौंप दिया जाए.
इस मामले में फैसला अब 14 अक्टूबर को आएगा. इस मामले में वादी ने मांग की है कि शिवलिंग को बिना नुकसान कार्बन डेटिंग की जाए, ताकि उसके बारे में सही जानकारी मिल सके. हिंदू पक्ष की तरफ से वकील शिवम गौड़ और अनुपम दिवेदी ने कोर्ट में अपनी बात रखी. उन्होंने कोर्ट को प्रक्रियाओं के बारे में भी बताया है.
HIGHLIGHTS
- कोर्ट अब 14 अक्टूबर को सुनाएगा फैसला
- कार्बन डेटिंग के वैज्ञानिक तरीके पर फैसला
- कोर्ट ने सुनी दोनों पक्षों की जिरह
Source : News Nation Bureau