Gyanvapi: 'शिवलिंग' की कार्बन डेटिंग की मांग कोर्ट ने की खारिज

वाराणसी कोर्ट ने ज्ञानवापी वुजूखाने में मिले शिवलिंग की कार्बन डेटिंग की मांग खारिज कर दी है. मुस्लिम पक्ष ने हिंदू पक्ष की मांग पर आपत्ति जताई थी, जिसे कोर्ट ने मान लिया है. और कार्बन डेटिंग की मांग को खारिज कर दिया है. बता दें कि ज्ञानवापी के वुजूखाने में 16 मई को हुए सर्वे के दौरान 'शिवलिंग' जैसी आकृति मिली थी. इसके बाद 4 महिलाओं ने 'शिवलिंग' को नुकसान पहुंचाए बगैर...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Gyanvapi case

ShivaLingam in Gyanvapi( Photo Credit : File)

Advertisment

Court verdict on carbon dating of 'ShivLing' in Gyanvapi: ज्ञानवापी के वुजूखाने में मिले कथित 'शिवलिंग' पर वाराणसी कोर्ट का अहम फैसला आज आ सकता है. कोर्ट ने 11 अक्टूबर को दोनों पक्षों की दलीले सुनने के बाद फैसले को सुरक्षित रख लिया था. ये मामला ज्ञानवापी परिसर के अंदर वुजूखाने में मिले कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग से जुड़ा है. जिसकी सुनवाई जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की कोर्ट में चल रही है. इस मामले में शिवलिंग की 'सुरक्षित' तरीके से कार्बन डेटिंग कराने की मांग की गई है. जिसमें शिवलिंग को कोई नुकसान न पहुंचे. 

महिलाओं ने की है कार्बन डेटिंग की मांग, मांगी पूजा की अनुमति

बता दें कि ज्ञानवापी के वुजूखाने में 16 मई को हुए सर्वे के दौरान 'शिवलिंग' जैसी आकृति मिली थी. इसके बाद 4 महिलाओं ने 'शिवलिंग' को नुकसान पहुंचाए बगैर 'कार्बन डेटिंग' की मांग की थी. इस मामले में 11 अक्टूबर को अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी ने जवाब दाखिल किया था. इसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा था. और आज इस पर वाराणसी की कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी कि किस विधि से कार्बन डेटिंग को अंजाम दिया जाए.

HIGHLIGHTS

  • वाराणसी कोर्ट में ज्ञानवापी से जुड़े केस में अहम फैसला आज
  • शिवलिंग की कार्बन डेटिंग की विधि पर फैसला आज
  • 16 मई को कथित तौर पर सामने आए थे 'महादेव'

Source : News Nation Bureau

Gyanvapi case शिवलिंग कार्बन डेटिंग carbon dating
Advertisment
Advertisment
Advertisment