Advertisment

Gyanvapi Survey: एएसआई की टीम ने शुरू किया ज्ञानवापी का दूसरे दिन का सर्वे

Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी के वैज्ञानिक सर्वेक्षण के लिए एएसआई की टीम पहुंच गई है. साथ में हिंदू और मुस्लिम पक्ष के वकील भी ज्ञानवापी पहुंचे हैं. सर्वेक्षण के लिए भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Gyanvapi

Gyanvapi Survey ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Gyanvapi Survey: वाराणसी के ज्ञानवापी में आज से फिर सर्वे होगा. इसके लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम पहुंच गई है. सर्वे के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस दौरान एएसआई टीम सील वजूखाने को छोड़कर शेष अन्य हिस्से का का सर्वे करेगी. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम शनिवार सुबह करीब आठ बजे ज्ञानवापी पहुंची. इससे पहले दिन के सर्वे में सात घंटे से ज्यादा समय तक परिसर की आकृति तैयार की गई. साथ ही इसकी माप भी की गई. एएसआई की टीम ने दीवारों व उसके आसपास से साक्ष्य जुटाए. बता दें कि ज्ञानवापी के सर्वे के लिए 41 सदस्यीय टीम ने चार हिस्सों में बंटा गया है. तीनों गुंबद के नीचे और तहखानों में सर्वे की रूपरेखा तैयार की. अब एएसआई की टीम आज यानी शनिवार को रेडिएशन के जरिये ज्ञानव्यापी में जांच को आगे बढ़ाएगी.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: देश के इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना, इन इलाकों में बढ़ सकता है बाढ़ का खतरा

दोनों पक्षों के वकील भी ज्ञानवापी पहुंचे

एएसआई के सर्वे के दूसरे दिन दोनों पक्षों (हिंदू-मुस्लिम) के वकील भी भी ज्ञानवापी पहुंचे हुए हैं. मुस्लिम पक्ष से वकील एजाज मकबूल और हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन भी ज्ञानवापी पहुंच गए हैं. बता दें कि पहले दिन के सर्वे के दौरान एएसआई की टीम के साथ हिंदू पक्ष के वकील तो ज्ञानवापी पहुंचे थे लेकिन मुस्लिम पक्ष की ओर से कोई नहीं आया था.

ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Prices: कच्चे तेल की कीमतों में भारी उछाल, पेट्रोल-डीजल के दाम पर हुआ ये असर

सर्वे से पहले किया बोले हिंदू पक्ष के वकील

शनिवार को दूसरे दिन के सर्वे से पहले हिंदू पक्ष के वकील सुधीर त्रिपाठी का बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि यह सर्वे का दूसरा दिन है. हमें उम्मीद है कि लोग सर्वेक्षण में सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि मामला सुलझ जाए. जल्द ही सर्वेक्षण से सबकुछ साफ हो जाएगा.

HIGHLIGHTS

  • ज्ञानवापी का वैज्ञानिक सर्वेक्षण
  • ज्ञानवापी पहुंची ASI की टीम
  • दोनों पक्षों के वकील भी साथ में मौजूद

Source : News Nation Bureau

Advertisment
Advertisment