Gyanvapi Survey Report : ज्ञानवापी की रिपोर्ट लीक, जानें सर्वे में क्या-क्या मिला? 

ज्ञानवापी मस्जिद के मामले में विशेष कोर्ट कमिश्‍नर विशाल सिंह की अदालत में पेश रिपोर्ट (Gyanvapi Masjid Survey Report) लीक हो गई है. इस लीक कॉपी में उन चीजों का जिक्र है जो सर्वे के दौरान टीम को मिली हैं.

author-image
Deepak Pandey
New Update
guanvapi

Gyanvapi Survey Report ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

ज्ञानवापी मस्जिद के मामले में विशेष कोर्ट कमिश्‍नर विशाल सिंह की अदालत में पेश रिपोर्ट (Gyanvapi Masjid Survey Report) लीक हो गई है. इस लीक कॉपी में उन चीजों का जिक्र है जो सर्वे के दौरान टीम को मिली हैं. इस रिपोर्ट में हिंदू प्रतीकों के मिलने की बात कही गई है. कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह ने कोर्ट को 12 पन्नों की रिपोर्ट सौंपी है. साथ ही सर्वे की दूसरी रिपोर्ट में शिवलिंग का भी जिक्र किया गया है. रिपोर्ट में मस्जिद की दीवारों पर कमल, डमरू और त्रिशूल के प्रतीक चिह्न मिलने के बारे में भी बताया गया है.

सर्वे रिपोर्ट में बेसमेंट की दीवार पर भी सनातन धर्म के चिह्न मिलने की बात कही गई है. कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह ने अदालत में वीडियोग्राफी की चिप भी जमा की है. ज्ञानवापी के सर्वे पर स्‍पेशल कोर्ट कमिश्‍नर विशाल सिंह की रिपोर्ट लीक हो गई. उन्‍होंने वाराणसी कोर्ट में यह रिपोर्ट सबम‍िट की थी. हालांकि, इससे पहले कोर्ट कमिश्‍नर अजय कुमार मिश्रा को विशाल सिंह के उन आरोपों के बाद हटाया गया था कि वे सर्वे की जानकारी को लीक कर रहे हैं. 

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

अजय मिश्रा की रिपोर्ट में क्या है?

उत्तर-पश्चिम दीवार के कोने पर मंदिर का मलबा
मस्जिद के गुंबद के ठीक नीचे मंदिर का शिखर
दीवारों पर देवी-देवताओं की कलाकृतियां
सिलावट पर शेषनाग और नागफनी की आकृतियां  
शिलापट्ट पर कमल, त्रिशूल और डमरू के निशान
शिलापट्ट पर चार मूर्तियों की आकृति वाला देव विग्रह
मूर्तियों की आकृति पर सिंदूरी रंग का मोटा लेप  
मूर्ति की चौथी आकृति पर सिंदूर का मोटा लेप
श्रृंगार गौरी मंदिर की चौखट का अवशेष और शिलापट्ट
शिलापट्ट को ही श्रृंगार गौरी मान कर पूजा होती हैं
मस्जिद की पीछे की पश्चिम दीवार पर उभरी कलाकृतियां
उत्तर-पश्चिम कोने पर गिट्टी सीमेंट से चबूतरे का नया निर्माण
सभी शिलापट्ट किसी बड़े भवन के खंडित अंश नजर आते हैं

विशाल सिंह की रिपोर्ट में क्या है?

वज़ूखाने के पास 7.5 फुट का कुआं
वज़ूखाने की तालाब में शिवलिंग
कमल, डमरू और त्रिशूल के निशान
हाथी के सूंड और स्वास्तिक चिन्ह
सनातन संस्कृति के कई चिह्न
तहखाने और दीवारों पर सनातन संस्कृति के निशान

कोर्ट को कमीशन की रिपोर्ट सौंपी गई 

3 दिन चले सर्वे के बाद कमीशन की रिपोर्ट गुरुवार को कोर्ट को सौंपी गई. सर्वे के अंतिम दिन हिंदू पत्र का दावा था कि मस्जिद के वजूखाने में शिवलिंग प्राप्त हुआ है. हालांकि, मुस्लिम पक्ष ने शिवलिंग को फव्वारा बताया था. 

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

अदालत में रिपोर्ट पेश की गई 

कोर्ट में रिपोर्ट पेश कर दी गई है और अब आगे प्रक्रिया बढ़ेगी. हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि तस्‍वीरें और वीडियो उनके दावे को और मजबूत करेगा, जबकि मुस्लिम पक्ष ने कहा कि सर्वे में कुछ भी नहीं मिला है.

Source : News Nation Bureau

Gyanvapi Survey Report gyanvapi masjid survey report news update vishal singh leaked latest news update Hindi vishal singh leaked latest news update Gyanvapi Masjid Survey Report News in hindi gyanvapi masjid survey report me kya hai
Advertisment
Advertisment
Advertisment