उत्तर प्रदेश की हमीरपुर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने फिर कब्जा कर लिया है. इस सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी युवराज सिंह ने भारी मतों से जीत हासिल कर यहां फिर कमल खिलाया है. युवराज सिंह ने उपचुनाव में 17700 मतों से बड़ी जीत हासिल की है. उन्होंने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार मनोज प्रजापति को मात दी है. युवराज सिंह को कुल 74,500 वोट मिले, जबकि सपा के मनोज प्रजापति को 57,300 वोट प्राप्त हुए. उपचुनाव में जीत के बाद बीजेपी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. नवनिर्वाचित विधायक युवराज सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीत का श्रेय दिया.
यह भी पढ़ेंः बाबरी मस्जिद मामले में कल्याण सिंह पर आरोप तय, 2 लाख के निजी मुचलके पर मिली बेल
हमीरपुर सीट के लिए कुल 9 उम्मीदवार मैदान में थे. विपक्षी उम्मीदवारों में समाजवादी पार्टी (सपा) के मनोज कुमार प्रजापति, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नौशाद अली और कांग्रेस के हरदीपक निषाद शामिल थे. हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से मतगणना शुरू हुई थी. भारतीय जनता पार्टी के युवराज सिंह ने पहले ही चक्र में बढ़त बना ली थी, जो आखिर तक बरकार रही. समाजवादी पार्टी के मनोज प्रजापति उपचुनाव में दूसरे स्थान पर रहे हैं. जबकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा. कांग्रेस उप-चुनाव में चौथे स्थान पर रही.
बीजेपी के पूर्व विधायक अशोक चंदेल को हत्या के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद इस सीट पर उप-चुनाव कराया गया है. अदालत ने इस मामले में चंदेल को पांच लोगों सहित उम्रकैद की सजा सुनाई है. 23 सितंबर को हमीरपुर में उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई थी. इस बार उपचुनाव में 51 फीसदी वोट पड़े थे. चुनाव के लिए 257 वोटिंग सेंटर और 476 बूथ बनाए गए थे. 572 ईवीएम और 619 वीवीपैट मशीनें लगाई गई थीं. 2086 मतदानकर्मी वोटिंग कराने के लिए लगाए गए थे.
यह भी पढ़ेंः गोरखपुर ऑक्सीजन कांड में डॉक्टर कफील निर्दोष साबित, 60 बच्चों की मौत पर आई रिपोर्ट
मतदान को स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए एक सामान्य प्रेक्षक, एक व्यय प्रेक्षक, 36 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 4 जोनल मजिस्ट्रेट और 35 माइक्रोऑब्जर्वर तैनात किए गए थे. सुरक्षा व्यवस्था के लिए पैरामिलिट्री फोर्स की 17 कंपनियां लगाई गई थीं.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो