आगरा में दरवेश यादव की हत्या के बाद हरिशंकर सिंह को उत्तर प्रदेश बार काउंसिल का अध्यक्ष बनाया गया है. बार काउंसिल की एग्जेक्यूटिव कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया. बार काउंसिल अध्यक्ष को लेकर हुए चुनाव में दरवेश कुमारी और हरिशंकर सिंह को बराबर मत मिले थे. जिसके बाद दोनों को छह-छह महीने के लिए अध्यक्ष चुना गया था.
यह भी पढ़ेंः मायावती ने योगी सरकार पर बोला हमला, 17 जातियों को SC में शामिल कर दिया धोखा
एग्जेक्यूटिव कमेटी की रविवार को प्रयागराज स्थित बार काउंसिल भवन में बैठक हुई थी. इस बैठक में कमेटी के 23 सदस्य ने हिस्सा लिया. सभी ने सर्वसम्मति से हरिशंकर सिंह पर भरोसा जताया और उनको अगले बार काउंसिल के अध्यक्ष के रूप में चुना.
यह भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश में गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना
गौरतलब है कि हाल ही में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव की आगरा जिला अदालत परिसर में एक वकील ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. सम्मान समारोह के तुरंत बाद दरवेश जब एक वकील के चेंबर में बैठी थीं, तभी मनीष शर्मा ने अंदर आकर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. उसने दरवेश यादव के सिर और सीने में तीन गोलियां दागीं और फिर खुद को भी सिर में गोली मार ली थी. मनीष शर्मा की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई.
यह वीडियो देखें-