logo-image
लोकसभा चुनाव

Hathras Stampede पर बड़ी खबर, CM योगी को सौंपी गई SIT रिपोर्ट...बड़े खुलासे की उम्मीद

Hathras Stampede पर बड़ी खबर, CM योगी को सौंपी गई SIT रिपोर्ट...बड़े खुलासे की उम्मीद

Updated on: 05 Jul 2024, 02:07 PM

New Delhi:

Hathras Stampede : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एसआईटी रिपोर्ट सौंपी गई है.  मुख्यमंत्री के पांच कालीदास मार्ग पर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार और मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने उनसे मुलाकात की और भगदड़ मामले में जांच रिपोर्ट सौंपी. इसका मतलब यह है कि हाथरस में हुई इस दिल दहलाने वाली घटना की रिपोर्ट अब मुख्यमंत्री तक पहुंच चुकी है. माना जा रहा है 15 पन्नों वाली इस विस्तृत रिपोर्ट में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. 

70 लोगों के बयान रात दर्ज किए गए है जिसमें डॉक्टर एसपी , जिलाधिकारी , एंबुलेंस , सेवादार , आदि सभी शामिल है . शासन को रिपोर्ट सौंपी जा चुकी है .

हाथरस मामले की जांच एसआईटी ने शासन को सौंपी

- मामले की फौरी तौर पर जांच के लिए शासन ने गठित की थी SIT
- ⁠कमिश्नर अलीगढ़, ADG जोन आगरा की अध्यक्षता में बनी कमेटी
- ⁠SIT ने मामले में बयान और जांच के आधार पर रिपोर्ट सौंपी
- ⁠एसआईटी ने बड़े पैमाने पर मौके पर मौजूद रहे लोगों के बयान लिए
- ⁠सेवादारों के साथ ही सुरक्षा में लगी पुलिस के भी बयान लिए गए
- ⁠परमिशन देने वाले एसडीएम सिकंदराराऊ का भी बयान लिया गया
- ⁠DM व कप्तान से भी घटना पर SIT ने सवाल जवाब किया
- ⁠SIT की रिपोर्ट पर कई अफसरों पर हो सकती है कार्यवाही
- ⁠अब न्यायिक आयोग हाथरस मामले की कर रहा जांच
- ⁠SIT की जांच रिपोर्ट भी न्यायिक आयोग को सौंपी जाएगी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपी के हाथरस मे हुई भगदड़ को लेकर सुप्रीम कोर्ट मे दाखिल की गई जनहित याचिका पर 8 जुलाई को सुनवाई करने की मांग की गई है. याचिकाकर्ता वकील विशाल तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर इस मामले पर जल्द सुनवाई की  मांग की है. याचिका मे 5 सदस्यीय एक्सपर्ट कमेटी से सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज की निगरानी में जांच कराने की मांग की गई है.  साथ ही याचिका में घटना के लिए जिम्मेदार लोगों और अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्वाई किए जाने की मांग की गई है.  याचिका में ऐसे समारोह के आयोजनों के लिए एक गाइडलाइन बनाने की मांग भी की गई है.