अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पूजारी आचार्य सत्येंद्र दास की तबीयत मंगलवार की रात अचानक से बिगड़ गई. आचार्य सत्येंद्र दास 86 साल के हैं. जानकारी के अनुसार, उन्हें लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आचार्य सत्येंद्र दास का शुगर बढ़ गया है. फिलहाल इलाज चल रहा है. वहीं, संस्थान के निदेशक प्रोफेसर आरके धीमन ने आचार्य के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें कुछ न्यूरोलॉजिकल समस्या आ रही है. जिसकी वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आचार्य सत्येंद्र दास अयोध्या के रहने वाले हैं और करीब 32 साल से वह राम मंदिर की सेवा कर रहे हैं.
अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पूजारी की बिगड़ी तबीयत
1992 में बाबरी मस्जिद के गिराने के बाद आचार्य ने ही यहां पूजा-अर्चना शुरू की थी. फिलहाल आचार्य की स्थित सामान्य बताई जा रही है. बुधवार को भी कुछ आवश्यक जांच की जाएगी. आचार्य तब चर्चा में आए थे, जब हाल ही में राम मंदिर की छत से पानी टपकने लगा था. इसे लेकर उन्होंने नाराजगी भी जाहिर की थी.
यह भी पढ़ें- Air India: 48 घंटों के भीतर 10 विमानों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, शिकागो जा रही फ्लाइट की कनाडा में इमरजेंसी लैंडिंग
गर्भगृह में पानी टपकने पर जताई थी नाराजगी
राम मंदिर के गर्भगृह में पहली बारिश में ही पानी टपकने लग गया था. जब पुजारी ने देखा कि गर्भगृह में पानी भरा हुआ है तो वह नाराज हो गए थे और निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था. आचार्य सत्येंद्र दास की बात की जाए तो उन्होंने राम मंदिर आंदोलन से लेकर उसकी स्थापना तक में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है.
यह भी पढ़ें- योगी सरकार ने करोड़ों बहनों की कर दी मौज, दीवाली पर फ्री मिलेगा LPG गैस सिलेंडर, बंटने लगी मिठाई
जून में आचार्य लक्ष्मीकांत दीक्षित का निधन
इसी साल जून महीने में अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कराने वाले मुख्य पुजारी आचार्य लक्ष्मीकांत दीक्षित का भी निधन हो गया. आचार्य लक्ष्मीकांत का निधन 86 साल की उम्र में हुआ. 22 जनवरी, 2024 को ही अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी. पीएम नरेंद्र मोदी समते यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और देशभर से नेता और सेलिब्रिटी ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए थे.